कुख्यात गुंडे भीम धारू पर रासुका की कार्रवाई

बस स्टैंड पर 8 बसों में तोडफ़ोड़ का था मुख्य आरोपी

देवास, अग्निपथ। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे गुंडा विरोधी अभियान के अन्तर्गत शहर के कुख्यात सूचीबद्ध गुंडे भीम उर्फ विपुल धारू पिता भैयालाल धारू, निवासी भवानी सागर के विरूद्ध सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा रासुका की कार्यवाही की गयी है। बदमाश भीम धारू पिछले दिनो बस स्टेण्ड पर खड़ी 8 बसों में तोडफ़ोड़ का मुख्य आरोपी था। कोतवाली थाना प्रभारी उमरावसिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नाहर दरवाजा थाना के सुचीबद्ध गुंडे भीम धारू पर शहर के विभिन्न थानो में हत्या के प्रयास, नाबालिग से छेड़छाड़, हफ्ता वसुली, मारपीट, झगड़ा, जान से मारने की धमकी आदि 1 दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय में विचाराधीन है। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा भीम धारू को गिरफ्तार कर, जेल भेजने से पूर्व दहशत खत्म करने की मंशा से बस स्टेण्ड पर भी घुमाया गया।

Next Post

वेयर हाऊस से हजारों क्विंटल सरकारी गेहूँ गायब, संचालक पर केस दर्ज

Wed Sep 29 , 2021
बोरियां भरने मेें की गड़बड़ी,जांच में खुलासा उज्जैन,अग्निपथ। मक्सीरोड के एक वेयर हाऊस संचालक ने हजारों क्विंटल सरकारी गेहूं गायब कर दिया। गड़बड़ी बोरियां भरने के दौरान की गई है। जांच में खुलासा होने के बाद बुधवार को संबंधित अधिकारी ने पंवासा थाने में केस दर्ज कराया है। इंदौर खजराना […]