सुसाइड नोट मिला, सूदखोर ने दी थी धमकी
उज्जैन, अग्निपथ। 20 हजार कर्ज के बदले 60 हजार मांगने और घर में ताला लगाने की धमकी मिलने से परेशान मजदूर ने जहर खा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि पारसनगर में रहने वाला ईश्वर पिता पूरा मालवीय (45) कपड़ों के प्रिंट कारखाने में मजदूरी करता था। गुरुवार शाम उसने जहर खा लिया था। परिजन उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर आये थे, हालत गंभीर होने पर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां शुक्रवार तडक़े उसकी मौत हो गई। मृतक के पास से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा था कि 20 हजार कर्ज लिया था, 60 हजार रुपये मांग रहा है। पैसे नहीं देने पर घर में ताला लगाने की धमकी दी गई है। परिवार को परेशान ना किया जाये।
पुलिस के अनुसार नोट में किसी का नाम नहीं लिखा गया है। मामले में मर्ग कायम कर परिजनों से चर्चा की गई तो बेटे चंद्रशेखर का कहना था कि मां श्राद्ध पक्ष होने पर मायके नानाखेड़ा गई थी। घर पर मूकबधिर भाई था। घर पर एक व्यक्ति आया था, जो पिता से विवाद कर रहा था। भाई ने उसका वीडियो बनाया है। पुलिस ने वीडियो जांच में लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
युवक की संदिग्ध मौत
भाटपचलाना के ग्राम मसवाड़ी धार में रहने वाले दशरथ पिता परमानंद परमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार दशरथ रतलाम की फैक्ट्री में काम करता था। शाम को घर आया और कमरे में सोने चला गया। कुछ देर बाद खाना खाने के लिये बुलाने पहुंचे तो बेहोश मिला। जिला अस्पताल लाने के कुछ देर उपचार चला और मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। रिपोर्ट आने पर मौत का कारण पता चला पायेगा।