कैमरे में कैद बदमाशों ने कबूली चोरी की वारदात; चांदी के आभूषण, नगदी और मोबाईल बरामद

उज्जैन, अग्निपथ। सूने मकान में हुई चोरी की वारदात के बाद कैमरे में दिखे 3 बदमाशों ने निर्माणाधीन स्थल से मोबाइल चोरी करना भी कबूल किया है। बदमाश पूर्व में भी चोरी की वारदातें कर चुके है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र में 28 सितंबर को राजीवनगर स्थित सीता पति मानसिंह के सूने मकान का ताला तोडक़र आभूषण और नगदी बदमाशों ने चोरी कर लिये थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें 3 बदमाश दिखाई दिये। जो पूर्व में खाराकुआं, जीवाजीगंज, चिमनगंज थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने तीनों की तलाश कर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की तो उन्होने राजीवनगर में चोरी करने के साथ 29 सितंबर को चिंतामण नगर में निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहे मजदूर का मोबाइल चोरी करना कबूल कर लिया।

पुलिस ने तीनों की निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण, मोबाइल और कुछ नकद रुपये बरामद किये हैं। बदमाशों के नाम शाकिब उर्फ चीना निवासी चिंतामननगर, हुसैन उर्फ बिट्टू निवासी जानसापुरा और शाहरुख निवासी सम्राट नगर है। तीनों को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Next Post

भोजन कूपन काउंटर पर अव्यवस्था का आलम, सुरक्षाकर्मी रहे नदारद

Sat Oct 2 , 2021
2 दिन अवकाश के चलते महाकालेश्वर मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, दर्शन समय बढ़ाने की मांग उज्जैैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में दो दिन के अवकाश का लाभ उठाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार को मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक बनी रही। मंदिर के लड्डू काउंटर और भोजन […]

Breaking News