उज्जैन, अग्निपथ। विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल चॉणोदीया समेत सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुन लिए गए। इसमें उपाध्यक्ष संतोष, कोठारी,सचिव राहुल सोगानी, सह सचिव राकेश काकाणी एवं कोषाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल शामिल हैं।
चुनाव अधिकारी पीके बदनोरे और शैतानमल सरावगी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्धारित समय दो बजे शुरू हो गई थी। पांच पदाधिकारियों के लिए पांच ही नामाकंन फार्म भरे गए थे। इसलिए सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि प्रगति पैनल से नौ सदस्य चुनाव जीते थे। जबकि विक्रमादित्य पैनल से दो सदस्य चुनाव जीते थे। इसमें से एक सदस्य बीमार चल रहे हैं। इसलिए वे चुनाव प्रक्रिया में शामिल ही नहीं हुए।
दो महीने बाद सोसायटी के चुनाव
बताया जाता है कि विक्रमादित्य मार्केट की सोसायटी के चुनाव भी अगले दो माह के भीतर होने हैं। यह चुनाव बेहद प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव होंगे। क्योंकि सोसायटी में वीडी मार्केट के दुकानदार ही सदस्य है