किसान आंदोलन को लेकर राहुल का केंद्र पर हमला, कहा- यह ‘झूठ और सूट-बूट की सरकार’

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह ‘झूठ और सूट-बूट की सरकार’ है।

राहुल ने किसानों के प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘कहा गया था कि किसान की आय दुगनी होगी। लेकिन ‘मित्रों’ की आय हुई चौगुनी और किसान की हो गई आधी।’ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, ‘यह झूठ की, लूट की, सूट-बूट की सरकार है।’

उल्लेखनीय है कि नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 35 किसान संगठनों की चिंताओं पर गौर करने के लिए एक समिति गठित करने के सरकार के प्रस्ताव को मंगलवार को किसान प्रतिनिधियों ने ठुकरा दिया। 

सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ मंगलवार को हुई उनकी लंबी बैठक बेनतीजा रही। इन कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान दिल्ली के निकट पिछले एक सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं।

Next Post

भारत ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे: पांड्या-जडेजा की रिकॉर्ड साझेदारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रन का लक्ष्य

Wed Dec 2 , 2020
सिडनी। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 303 रन का लक्ष्य दिया है। हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा की डेट 150 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के चलते भारत ने अंतिम ओवर में 302 रन 5 विकेट पर बनाकर ऑस्ट्रेलिया […]

Breaking News