सहायक पुजारी को नंदीहाल बेरिकेड तक जाने से रोका तो की अभद्रता, नोटिस जारी

गर्भगृह निरीक्षक ने अभद्रता करने पर प्रशासक को लिखित शिकायत की थी

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में नियम विरुद्ध काम करने वाले सहायक पुजारी अथवा पुरोहित प्रतिनिधि को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा नोटिस जारी किया गया है। जिसमें उनको 7 दिन के लिए मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। मामला गर्भगृह निरीक्षक से की गई अभद्रता से जुड़ा हुआ है।

विगत. 28 सितंबर को सहायक पुजारी अथवा पुरोहित प्रतिनिधि शैलेंद्र शर्मा नंदीहाल से श्रद्धालुओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे और उन्होंने बीच में लगाए गए स्टील के बैरिकेड को हटाकर श्रद्धालुओं के पास जाना चाहा। लेकिन गर्भगृह निरीक्षक ने उनको ऐसा करने से रोका तो उन्होंने अभद्रता कर दी।

इसकी शिकायत गर्भगृह निरीक्षक ने मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ से लिखित रूप से की थी। जिस पर शैलेन्द्र शर्मा को अमर्यादित आचरण करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि सात दिवस में अपना आचरण सुधार लें। आचरण सुधार ना करने की दशा में आप की सेवाएं समाप्त की जाएंगी।

मंदिर की गरिमा के अनुरूप नहीं

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने प्रस्तुत आवेदन के संबंध में अन्य कर्मचारियों को बुलाकर चर्चा की। चर्चा में अधिकांशत: शैलेन्द्र शर्मा का आचरण मंदिर की गरिमा के अनुरूप नहीं पाया गया। पुष्टि उपरांत सहायक पुजारी अथवा पुरोहित प्रतिनिधि शैलेन्द्र शर्मा को आगामी 7 दिवस के लिये बतौर सहायक पुजारी अथवा पुरोहित प्रतिनिधि के रूप में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

प्रशासक श्री धाकड ने समझाइश देते हुए कहा कि श्री महाकालेश्वर मंदिर का वैभव सर्वविदित है। इसलिए मंदिर में कार्यरत सभी लगातार सेवाभाव से कार्य करें। ऐसा कोई कार्य न करें, जो अशोभनीय हो।

मंदिर अधिकारियों को फिर से प्रभार मिले

श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से विभिन्न प्रकल्पों के सुचारू संचालन, मंदिर से संबंधित आवश्यक कार्यों को सम्पन्न करने के लिए फिर से अधिकारियों के बीच प्रभार आवंटित किया गया है।

  • पूर्णिमा सिंघी (सहायक प्रशासक)- सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था, कंट्रोल रूम, सत्कार शाखा (प्रोटोकाल), मंदिर की प्रवेश व्यवस्थाओं का नियन्त्रण, शीघ्र दर्शन व्यवस्था, आई.टी. शाखा, भस्मारती, पूछताछ एवं सुरक्षा सत्कार संबंधी अन्य समस्त कार्य।
  • मूलचंद जूनवाल (सहायक प्रशासक)- स्थापना शाखा, विधानसभा, उद्यान शाखा, भू-अर्जन, निर्माण शाखा, वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान, श्री महाकालेश्वर गौशाला एवं संबंधी अन्य समस्त कार्य।
  • प्रतीक द्विवेदी (सहायक प्रशासक)-विधि शाखा, विद्युत शाखा, लोक सूचना अधिकारी, आर.टी.आई. शाखा, शिकायत, टी.एल., सीएम हेल्पलाईन, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा शाखा, जनसुनवाई एवं तत्संबंधी अन्य समस्त कार्य।
  • आरपी गेहलोत (स.प्र. अधिकारी)- स्टोर शाखा, वाहन शाखा, लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई एवं सप्लाय, श्री महाकालेश्वर मंदिर के स्वामित्व की भूमियों का रखरखाव एवं आवास तथा तत्संबंधी अन्य समस्त कार्य।
  • आरके तिवारी (स.प्र. अधिकारी)-श्री महाकालेश्वर अतिथि निवास, पं. सूर्यनारायण व्यास अतिथि निवास, सेवा शाखा प्रशिक्षण शाखा, प्लानिंग शाखा, अन्नक्षेत्र, आंतरिक सफाई व्यवस्था, समस्त धार्मिक कार्यक्रम पूजन अर्चन, अन्य आयोजन एवं मंदिर के अंदर तथा बाहर होने वाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण आदि।
  • अनिल कुमार श्रीवास्तव-लेखा शाखा, केश शाखा, भेंटपेटी शाखा, भेंटपेटियों की व्यवस्था, भेंटगणना, ऑडिट, कोठार शाखा, आय-व्यय संबंधी अन्य समस्त कार्य।
  • गौरी जोशीजनसंपर्क, मीडिया, प्रवचन हॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं तत्संबंधी अन्य समस्त कार्य।
  • उमेश मदनसिंह बैस वाहन प्रभारी (उ.न.पा.नि.उ)-स्वकार्य के साथ प्रभारी अधिकारी वाहन शाखा श्री महाकालेश्वर मंदिर, मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाने का कार्य मंदिर के बाहरी क्षेत्र की सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था का कार्य एवं समय-समय पर प्रशासक के निर्देशों का पालन करेंगे।

Next Post

पानी पीने के बाद पशु चिकित्सक की मौत

Tue Oct 19 , 2021
उज्जैन, अग्निपथ। सुबह नींद से जागने के बाद पशु चिकित्सक ने पत्नी से पानी मांगा और पीने के बाद अचेत हो गया। पुत्र जिला अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ढांचा भवन में रहने वाला भारतसिंह पिता नंदका जामले (45) नागदा के समीप ग्राम बेरछा में […]