ब्लैकमेल मामले में महिला ने दिए कोर्ट में बयान, कहा समझौते का दबाव बनाकर मांगे थे 25 लाख रुपए

भाजपा नेता फरार, साथी गिरफ्तार, आज करेंगे पेश

उज्जैन,अग्निपथ। पोहा फैक्ट्री मालिक पर लगे दुष्कर्म केस में उसकी पत्नी को ब्लैकमेल करने वाले एक आरोपी को शुक्रवार सुबह नागझिरी पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि भाजपा नेता गिरफ्त में नहीं आ सका। वहीं मामले में पीडि़ता ने कोर्ट में भी बयान दे दिए। कहा कि नेता और उसके साथी ने 25 लाख रुपए मांगकर समझौते के लिए दबाव बनाया था।

पोहा फैक्ट्री मालिक भरत उर्फ बंटी बिंदल की पत्नी रजनी बिंदल ने गुरुवार रात नागझिरी थाने में समाज व भाजपा नेता शंकरलाल अहिरवार व अजय चौहान पर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने शुक्रवार को रजनी के धारा 164 के तहत कोर्ट में बयान करवाए।

यहां उन्होंने न्यायाधीश के समक्ष बताया कि उनके पति को साजिश पूर्वक फंसाया गया और अहिरवार व अजय ने फैक्ट्री पर आकर समझौते का दबाव बनाकर 25 लाख रुपए मांगे। नहीं देने पर राजनैतिक दबाव बनाकर गिरफ्तारी की मांंग कर ब्लैकमेल करते थे।

मामले में केस दर्ज के बाद से ही टीआई विक्रम इवने ने छापेमारी शुरू कर दी थी। नतीजतन अहिरवार हाथ नहीं आ सका, लेकिन अजय गिरफ्त में आ गया। पुलिस उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करेगी। सर्वविदित है बिंदल पर महिलाकर्मी ने बंधक बनाने, छेड़छाड़ व दुष्कर्म का आरोप लगाकर 5 सितंबर को केस दर्ज कराया था। मामले में राजीनामा के लिए सौदेबाजी करने के अहिरवार के 6 ऑडियो वायरल हुए थे।

इनकी भी तलाश

याद रहे कथित पत्रकार दिनेश मालवीय व रिंकू मालवीय भी बिंदल को ब्लैकमेल कर 5 लाख रुपए मांगने के केस में 12 अक्टूबर से फरार हैं। रजनी बिंदल का आरोप है कि दोनों ने रुपए नहीं देने पर साजिश पूर्वक महिला से मिलकर पति पर दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था।

इनका कहना

पोहा फैक्ट्री संचालक की पत्नी दो लोगों पर ब्लैकमेल करने का केस दर्ज कराया है। मामले में एक आरोपी को गिर तार कर लिया गया है। दूसरे को तलाश रहे है। -विक्रम ईवने, टीआई थाना नागझिरी

Next Post

24 घंटे में पकड़ाये बदमाश, चोरी का हुआ खुलासा

Fri Oct 22 , 2021
नशे के आदी है दोनों, रिमांड पर होगी पूछताछ उज्जैन, अग्निपथ। किराना दुकान में वारदात करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे में गिर तार किया है। बदमाशों से हजारों का सामन और चोरी की गई चिल्लर जब्त हुई है। मक्सीरोड पंवासा में बुधवार-गुरुवार रात बदमाशों ने भारती […]