श्रेय लेने की होड़…!

पुलिस द्वारा पिछले दिनों शराब से भरे हुए ट्रक को पकडऩे की कार्रवाई की गयी। एक संगठन द्वारा पुलिस की इस कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह खड़े करते हुए श्रेय लेने की का कार्य किया जा रहा है। संगठन का कहना है कि शराब से भरे ट्रक को 20-25 किलोमीटर पीछा कर उन्होंने पकड़ा है। पुलिस सिर्फ पूरी घटना का श्रेय ले रही है। संगठन की बात अपनी जगह सही हो सकती है। किन्तु संगठन की बात कहीं ना कहीं विरोधाभासी है। पूरे प्रकरण में महत्वपूर्ण बात यह है कि संगठन ने पुलिस को शुरुआत में खबर क्यों नहीं की जब उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रक में बड़ी संख्या में पशु ले जाये जा रहे हैं। वहीं दूसरी बात यह है कि संगठन की मौजूदगी में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बहुत आसानी से पेटियों से शराब उठाकर ले गये। ऐसी और कई बाते हैं जो संगठन की सहज रूप से स्वीकार नहीं हो रही हैं। इस पूरे मामले में पुलिस का भी अपना पक्ष है। पुलिस का कहना है कि सूचना मिलने पर उसने कार्रवाई की है। पुलिस का तर्क इस लिये दमदार है कि पूरे मामले में कार्रवाई की गयी है। बहरहाल जो भी हो पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है तो वहीं संगठन अपनी। दोनों श्रेय लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

Next Post

कांजी हाउस रसीद कांड: लोकायुक्त को गलत जानकारी देकर उलझे निगम अधिकारी

Wed Dec 2 , 2020
उज्जैन, अग्निपथ। कांजी हाउस के फर्जी रसीदकांड में नगर निगम के अधिकारी भी फंस सकते है। वजह प्रकरण के संबंध में लोकायुक्त को गलत जानकारी देना है। मामले में मंगलवार को लोकायुक्त ने निगम को अंतिम पत्र लिखा है। सहीं जानकारी नहीं देने पर जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय मानी जा […]