क्रूज पार्टी ड्रग केस: मलिक के दावों को मिला बल, समीर का निकाह पढ़ने वाले काजी ने कहा- निकाहनामा सही, मैंने ही कराया था

नई दिल्ली। क्रूज पार्टी ड्रग केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का निकाहनामा जारी करने वाले नवाब मलिक के दावे को बल मिला है। समीर का निकाह कराने वाले काजी ने नवाब मलिक के दावों की पुष्टि की है और कहा कि है कि जब उनका निकाह हुआ था, तब वानखेड़े समेत पूरा परिवार उनका मुस्लिम था। मुजम्मिल अहमद नामक काजी ने कहा कि उन्होंने ही 2006 में समीर और शबाना का का निकाह कराया था। उन्होंने कहा कि नवाब मलिक ने जो तस्वीर और निकाहनामा जारी किया है, वे बिल्कुल सही हैं।

निकाह कराने वाले काजी मुजम्मिल अहमद ने टीवी चैनल आजतक से बातचीत में कहा कि मैंने ही निकाह पढ़ाया है और यह बिल्कुल सही है। उस वक्त समीर, शबाना (समीर की पहली कथित पत्नी), इनके पिता और पूरी खानदान, सब मुसमान थे। अगर यह जाहिर होता कि समीर हिन्दू हैं तो निकाह ही नहीं होता। काजी शरियत के खिलाफ निकाह ही नहीं पढ़ाता। यह गलत है। आज वह कुछ भी कहें, उस वक्त में समीर मुसलमान थे, शबाना मुसलमान थीं।

नवाब मलिक द्वारा शेयर की गई तस्वीर की पुष्टि करते हुए काजी ने कहा कि हां यह तस्वीर सही है। इसमें समीर और शबाना हैं। यह 2006 में शादी हुई थी और इसमें करीब दो हजार से कम लोग शामिल नहीं हुए होंगे। 15 मिनट के भीतर उनका निकाह पढ़वा दिया गया था। उन्होंने दावा किया कि इस्लामी तौर-तरीके से ही यह शादी हुई थी। सब मुसलमान थे, गवाह भी मुसलमान थे। शरीयत के खिलाफ कोई काजी निकाह नहीं पढ़वा सकता है। बड़े ही शान से उन दोनों की शादी हुई थी।

बता दें कि नवाब मलिक ने गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के ‘निकाहनामा’ की एक प्रति शेयर की थी। इतना ही नहीं, नवाब ने समीर की निकाह वाली तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपनी पहली पत्नी शबाना कुरैशी के साथ शादी की तस्वीर में दिख रहे हैं। उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है- ‘फोटो ऑफ अ स्वीट कपल’। उन्होंने एक और ट्वीट में निकाहनामे की प्रति को शेयर किया है।

मलिक ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि मैं समीर दाऊद वानखेड़े के जिस मुद्दे को उजागर कर रहा हूं, वह उसके धर्म का नहीं है। मैं उन धोखाधड़ी को सामने लाना चाहता हूं, जिनके द्वारा उन्होंने आईआरएस की नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है और एक योग्य अनुसूचित जाति के व्यक्ति को उसके भविष्य से वंचित किया।

Next Post

MLA के बेटे की सलाखों में कटी रात:कहा- मैं तो भगवान कृष्ण की शरण में चला गया था, मथुरा-वड़ोदरा में काटी फरारी

Wed Oct 27 , 2021
इंदौर। बड़नगर के कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का पुत्र दुष्कर्म का आरोपी करण मोरवाल एक दिन की पुलिस रिमांड पर है। मोरवाल ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि फरारी के दौरान वह मथुरा-वड़ोदरा में अपने दोस्त राहुल के साथ था। वहीं आरोपी के दोस्त को भी मंगलवार को […]