दूध डेयरी का शटर उचकाकर हजारों उड़ाए, दो पारदी महिला धराई

उज्जैन,अग्निपथ। आगर रोड की एक दूध डेयरी पर देर रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने शटर उचकाकर गल्ले में से करीब 25 हजार रुपए उड़ा दिए। मामले में चिमनगंज पुलिस ने दो पारदी महिलाओं को कुछ रकम के साथ गिरफ्त में ले लिया, लेकिन उनका साथी फरार हो गया।

संतनगर निवासी मौसम पिता नरेश हरियानी की इंदिरानगर स्थित मोहन डेयरी है। देर रात पानबिहार स्थित ग्राम लाखा हेड़ा हाल मुकाम आगर नाका निवासी पारदी समुदाय की दो महिलाओं ने एक युवक के साथ शटर उचकाकर दुकान में घुसी और गल्ले में रखे 25 हजार रुपए और सामान पर हाथ साफ कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की। युवक तो मोटी रकम लेकर भाग गया, लेकिन दोनों महिलाएं 900 रुपए की चिल्लर के साथ पकड़ा गई।

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अब तक उनके साथी का पता नहीं लगा पाई। याद रहे पारदी समाज ने 5 नंबर नाके पर पेट्रोल पंप के पास डेरा डाल रखे हंै। यहां की महिला, बच्चे व युवक आए दिन वारदातें करते रहते हंै। कुछ दिन पूर्व कृषि उपज मंडी में भी पारदी समाज की महिलाओं ने व्यापारी के करीब 4 लाख रुपए उड़ा दिए थे। मामले में भी महाराष्ट्र की दो पारदी महिलाएं पकड़ाई थी, लेकिन उनसे भी राशि बरामद नहीं हो पाई थी।

Next Post

निगरानीशुदा बदमाश के साथ पकड़ाया एएसआई का पुत्र

Wed Oct 27 , 2021
हरिफाटक ब्रिज के नीचे केशवनगर से वृद्धा के गले से झपटा था मंगलसूत्र उज्जैन, अग्निपथ। हरिफाटक ब्रिज के नीचे केशवनगर में वृद्धा के गले से मंगलसूत्र झपटने की वारदात एएसआई के पुत्र ने निगरानीशुदा बदमाश के साथ मिलकर की थी। आज दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। नीलगंगा थाने के […]