भगवान महाकाल के दर्शन करते समय निकाली टोपी… माथे पर लगवाया तिलक…जयश्री महाकाल का किया उद्घोष
उज्जैन, अग्निपथ। गुरुवार की दोपहर श्री महाकालेश्वर मंदिर में एक अल्पसंख्यक व्यक्ति प्रवेश करता है और मंदिर परिसर में चारों ओर घूम कर एक जगह खड़ा हो जाता है। वह अपना धार्मिक प्रतीक चिह्न टोपी भी लगाए हुए है। यह देखकर कुछ लोगों ने उसके फोटो खींचे और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिसको लेकर मंदिर में हडक़ंप की स्थिति बन गई। आखिरकार मंदिर प्रशासक ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि वह व्यक्ति भगवान महाकाल का अनन्य भक्त है।
महाकालेश्वर मंदिर आतंकवादियों की हिटलिस्ट में शामिल है। इंटेलिजेंस ब्यूरो पहले ही मंदिर की सुरक्षा को लेकर समय-समय पर हाई अलर्ट जारी कर चुका है। यहां तक कि उसने नारियल आदि को भी मंदिर में ले जाना प्रतिबंधित करवा दिया है।
लेकिन गुरुवार को एक आश्चर्यजनक घटना घटित हुई। मंदिर परिसर में एक अल्पसंख्यक व्यक्ति कुर्ता पजामा पहन कर और सिर पर टोपी लगाकर प्रवेश करता है और वह चारों ओर घुमा फिरी करके मंदिर परिसर में स्थित काउंटर नंबर 2 के आगे लगे हुए बैरिकेड के पास खड़ा हो जाता है।
यह सब देखकर श्रद्धालुओं ने अपने मोबाइल में उसके फोटो कैप्चर कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। जिसको लेकर मंदिर में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई थी। आखिरकार मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि वह अल्पसंख्यक व्यक्ति जुनैद इदरीस शेख है जोकि भगवान महाकाल का भक्त हैं।
जय महाकाल का किया उद्घोष
पुजारी बाला गुरु ने बताया कि नियमित श्रद्धालु सनी जायसवाल के साथ महाराष्ट्र से शम्मी जायसवाल, जुनैद इदरीस शेख, श्याम कुमार आदि अनेक वर्षों से मंदिर दर्शन हेतु आते हैं व मन्दिर के सभी नियमों का पालन करने के साथ ही दान भी करते हैं। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि दर्शन करते समय जुनैद शेख ने अपनी टोपी निकाली और माथे पर तिलक भी लगवाया।
मन्दिर प्रबन्धन ने बताया कि अनेक धर्म के अनुयायी बाबा के दर्शन हेतु सामान्य श्रद्धालु की तरह आते हैं। कुछ फोटो सोशल मीडिया में अनर्गल वर्जन के साथ प्रसारित किये गए हैं, जबकि बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वाले जुनैद इदरीस शेख स्वयं मन्दिर कार्यालय में उपस्थित हुए व सभी के सम्मुख अपनी श्रद्धा की अभिव्यक्ति की।
उन्होंने मन्दिर के अधिकारियों को बताया कि उनका महाराष्ट्र में ‘महाकाल के भक्त’ नाम से मंडल है जो बाबा की सेवा में अनेक कार्य करता है। उन्होंने ‘जय श्री राम’ व ‘जय श्री महाकाल’ के साथ दर्शन-वंदन किया जाना भी बताया। उनके समूह ने भगवान महाकाल का महारुद्र अभिषेक पूजन कर मंदिर में 110 किलो ग्राम लड्डू व 110 किलो दूध की खीर वितरित की।
मंदिर की सुरक्षा जरूरी
इधर फोटो वायरल करने वाले और हिंद जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष धन्ना शर्मा का कहना है कि हमारा विरोध अल्पसंख्यक व्यक्ति से नहीं है। अगर महाकाल मंदिर में दर्शन करने आता है तो हम उस पर स्वागत करते हैं। लेकिन महाकाल मंदिर की सुरक्षा जरूरी है। अगर इस प्रकार से कोई संदिग्ध व्यक्ति मंदिर में दिखे तो हमें शासन प्रशासन को अवगत कराना जरूरी है। ताकि किसी प्रकार का गलत संदेश शहर में न जाए।
पूरा शहर है शिव भक्त
श्री जायसवाल ने बताया कि गोंदिया में ‘स्वयभू-शिवलिंग’ मंदिर है। जिसका हमारा पूरा शहर भक्त है। उन्होंने अनुरोध किया कि मंदिर में की जाने वाली विभिन्न पूजन, अभिषेक की जानकारी हेतु अतिरिक्त व्यवस्था की जाने से हम सभी लाभान्वित हो सकेंगे। मन्दिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने सभी का भगवान महाकाल का दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रसाद भेंट कर सम्मान किया। इस अवसर पर सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, आरके गेहलोत व सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी मौजूद थे।