वल्लभनगर झोन के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोड़े

उज्जैन, अग्निपथ। एमपीईबी के वल्लभनगर झोन के बाहर खड़े वाहनों के कांच शुक्रवार-शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने फोड़ दिये। पुलिस ने वाहन मालिकों की शिकायत पर मामला जांच में लिया है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड पर वल्लभनगर झोन में मंगल कालोनी में रहने वाले जितेन्द्र रघुवंशी और नवीन ने अपने चार पहिया वाहन अटैच कर रखे हैं। रात में दोनों झोन के बाहर वाहन खड़े कर घर चले जाते है। शनिवार सुबह लोगों ने वाहनों के कांच फूटे देख दोनों को जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रात में झोन कार्यालय के आसपास नशा करने वालों का जमघट लग जाता है। आये दिन असामाजिक तत्व लोगों के साथ भी विवाद करने लगते है।

संभवत: रात में उन्होने ही वाहनों के कांच फोड़ है। वाहन चालकों ने मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये है। मामले में आवेदन लेकर जांच की जा रही है। विदित हो कि शहर में रात के समय नशा करने वाले असामाजिक तत्वों द्वारा पूर्व में कई कालोनियों और रहवासी क्षेत्रों में घरों के बाहर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त किया है। कुछ वाहनों में आग तक लगा जा चुकी है।

ऐसे मामलों में पुलिस बदमाशों को गिर तार करती है, लेकिन स त कार्रवाई नहीं होने पर आये दिन इस तरह की घटनाएं सामने आती है। जिसके चलते वाहन मालिकों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Next Post

बदमाश ने दस्तावेज की दी दुहाई तो पुलिस ने रोकी तुड़ाई

Sat Oct 30 , 2021
गांधीनगर में गुंडे के घर चले हथोड़े, राजीवरत्न में पीएम आवास को छोड़ा उज्जैन,अग्निपथ। बदमाशों के मकान तोडऩे की मुहिम तीसरे दिन भी जारी रही। पुलिस और नगर निगम की टीम शनिवार को दो बदमाशों के आशियाने जमींदोज करने पहुंची। राजीव रत्न में मकान पीएम आवास का निकलने पर बच […]