उज्जैन, अग्निपथ। मोहननगर से चोरी हुआ ट्रक ठिकाने लगाने वाले को बुधवार दोपहर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया। ट्रक चोरी करने वालों को जेल भेज दिया गया।
चिमनगंज थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाले रईस खां का ट्रक 20 अक्टूबर की रात मोहननगर से चोरी हो गया था। पुलिस ने बेगमबाग से सलमान और शिवशक्ति नगर से फिरोज को ट्रक चोरी के मामले में गिर तार कर 2 दिन की रिमांड पर लिया था। दोनों की निशानदेही पर इंदौर के रहने वाले आकिब अंड़ा को गिर तार कर लाया गया है। जिसे न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।सलमान और फिरोज को जेल भेजा गया है।
एसआई यादवेंद्र परिहार के अनुसार अंकिब बड़े गिरोह से जुड़ा हुआ है। उसने चोरी का ट्रक इंदौर से आगे ठिकाने लगा दिया है। उसके गिरोह में 4 से 5 सदस्य शामिल है, जिनकी तलाश की जा रही है। सलमान और फिरोज को 10 हजार रुपये देकर ट्रक चोरी करवाया गया था। दोनों ने 2 साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था। उन्हे ट्रक का सौदा होने के बाद शेष हिस्सा मिलने वाला था।