अन्यथा पूरी जवाबदेही नियोक्ता की होगी, टीकाकरण महाअभियान आज
उज्जैन। पूरा प्रयास करने के बावजूद जिले में टीकाकरण 100 प्रतिशत नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते जिला अन्य की तुलना में पिछड़ रहा है। इसी को देखते हुए मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर आशीष सिंह ने व्यापारी संघ, उद्योग संघ, ठेकेदार संघ, दवा संघ के नियोक्ताओं के साथ टीकाकरण के सम्बन्ध में बैठक की।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि समस्त प्रकार के कार्यस्थल पर दोनों डोज का टीकाकरण जरूरी होगा, अन्यथा नियोक्ता की जिम्मेदारी मानते हुए कार्यस्थल अथवा संस्थान को बन्द कराने की कार्रवाई की जायेगी। इस पर समस्त प्रकार के संघ के नियोक्ताओं के द्वारा सहमति प्रदाय की गई है।
समस्त प्रकार के कार्यस्थल संस्थान जैसे फैक्टरी, इण्डस्ट्री, दुकानें, किराना दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर काम करने वाले लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण अनिवार्य होगा। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित प्रतिष्ठान को बन्द करने की कार्रवाई की जायेगी। बैठक में नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, नगर निगम उपायुक्त कल्याणी पाण्डेय एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।