थाने का निरीक्षण करने आये आईजी ने दिया आश्वासन
महिदपुर, अग्निपथ। शहर की पुलिस कॉलोनी व अन्य पुलिस क्वार्टर्स के सुधार के लिए जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर भोपाल पहुंचाया जाएगा। मंजूरी मिलते ही पुलिसकर्मियों के रहने के सरकारी मकानों की दशा में सुधार होगा।
यह वादा उज्जैन रैंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संतोषकुमार सिंह ने किया। शनिवार दोपहर पुलिस थाने के वार्षिक निरीक्षण के लिए महिदपुर आए आईजी सिंह पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) सत्येंद्र कुमार शुक्ल एवं एडिशनल एसपी आकाश भूरिया भी थे।
दरअसल थाने का निरीक्षण करने के बाद आईजी व एसपी ने पत्रकार विजय चौधरी, अरुण बुरड़, अर्जुनसिंह ठाकुर, स्वस्तिक चौधरी, रामेश्वर मालवीय से चर्चा की। इस दौरान ठाकुर व चौधरी ने आईजी को पुलिस कॉलोनी व पुलिस क्वार्टर की बदहाली व थाने में स्टाफ की कमी से अवगत कराया।
इस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कॉलोनी पहुंचकर खस्ताहाल पुलिस क्वार्टर व मैदान की दयनीय हालत से रूबरू हुए। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर आईजी ने बताया कि शीघ्र ही आवास व अन्य कार्यों से संबंधित प्रपोजल तैयार कर शासन को भेजे जाएंगे।
फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की कराएंगे जांच
पत्रकारों ने स्थानीय अधिकारियों द्वारा मीडिया से दूरी बनाने और मीडिया कर्मियों पर राजनीतिक दबाव में बगैर जांच फर्जी मुकदमे दर्ज करने की शिकायत की। जिस पर आईजी ने लिखित आवेदन देने का कहकर एसपी से जांच कराने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण में देखी गंभीर अपराधों सहित अन्य फाइल
आईजी ने थाने पहुंचकर सर्वप्रथम रिकॉर्ड रूम, कम्प्यूटर कक्ष, शस्त्रागार, बंदीगृह का निरीक्षण किया। फिर थाना प्रभारी कक्ष में बैठकर रोजनामचा, निगरानी शुदा बदमाशों का रजिस्टर, गंभीर अपराधों से संबंधित फाइलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आईजी सिंह ने महिदपुर थाने का रिकॉर्ड व व्यवस्था अच्छी पाए जाने पर थाना प्रभारी दिनेश भोजक व स्टाफ की प्रशंसा की।
वही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बंद कमरे में चर्चा के दौरान महिदपुर जैसे अति संवेदनशील नगर की कानून व्यवस्था, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने, प्रमुख त्योहारों के दौरान पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था से संबंधित दिशा निर्देश दिए।
स्टाफ से बोले- जिम्मेदारियों के साथ अपनी सेहत का भी रखें ध्यान
आईजी ने थाने में निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों से सामान्य चर्चा कर उनकी समस्याओं आदि से अवगत हुए। सिंह ने फील्ड स्टाफ को कानून व्यवस्था, अपराधों की रोकथाम, निगरानी शुदा बदमाशों की मानिटरिंग, महिलाओं पर बढ़ते अपराध आदि बातों पर ध्यान देकर अपने कार्यों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने की समझाइश दी।
वहीं सभी पुलिस कर्मियों से अपने स्वास्थ्य के साथ ही परिवार का भी ध्यान रखने की बात कही। इस अवसर पर एसडीओपी आरके राय, थाना प्रभारी दिनेश भोजक, अनुविभागीय अधिकारी एस के ठाकुर, तहसीलदार विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे।