आयोजनों के जरिए कार्तिक मेले में रंगत बढ़ाने की कोशिश
उज्जैन, अग्निपथ। कार्तिक मेले के शुभारंभ के लगभग 15 दिन बाद मंगलवार से मेला मंच पर सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों की शुरूआत होगी। 11 दिसंबर को अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जबकि 18 दिसंबर शनिवार को बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा होगी। इस बार कार्तिक मेला आयोजन से कबड्डी को बाहर कर दिया गया है। तीन बड़े आयोजनों के अलावा ज्यादातर कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों के ही रखे गए है। ऐसा बजट खर्च को नियंत्रित करने के लिए किया गया।
कार्तिक मेले का शुभारंभ कार्तिक पूर्णिमा से ही हो चुका है लेकिन अब तक मेले में न तो झूले लग सके है न ही सभी दुकानें शुरू हो पाई है। 15 दिन से ज्यादा अवधि बीत जाने के बाद भी मेले में रंगत नहीं आ सकी है। नगर निगम को उम्मीद है कि मेला मंच पर कार्यक्रमों की शुरूआत करने से मेले में रंगत बढऩे लगेगी लिहाजा 7 दिसंबर से 19 दिसंबर तक के हर रोज के कार्यक्रम तय किए गए। इनमें बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और अखिल भारतीय मुशायरा तीन ही ऐेसे कार्यक्रम शामिल है जिन पर नगर निगम को कुछ ज्यादा रकम खर्च करना पड़ेगी, शेष सारे कार्यक्रम छोटे बजट के है।
734 रसीदें कटी, दुकानें लगी केवल 30
सोमवार शाम तक की स्थिति में नगर निगम कार्तिक मेला क्षेत्र में मीना बाजार, हलवाई पट्टी और झूले वालों के ब्लॉक को मिलाकर कुल 734 व्यापारियों की रसीदे काटकर उन्हें दुकान व ब्लॉक आवंटित कर चुकी है। इनमें से महज 30 ही दुकानदारों ने मेले में अपनी दुकानें लगाई है, सोमवार शाम तक मेले में झूले कसने का काम जारी था। दूसरे शहरों से कार्तिक मेले में कारोबार की आस लेकर आए कई व्यापारी तो बिना दुकानें लगाए ही वापस भी लौट चुके है।
कार्तिक मेले में कब क्या होगा
- 7 दिसंबर, मंगलवार- बॉलीवुड गीतों की प्रस्तुती प्रार्थना म्यूजिक ग्रुप, राजस्थानी, मालवी, भवाई, मयूर नृत्य प्रस्तुति
- 8 दिसंबर, बुधवार- स्थानीय कवि सम्मेलन
- 9 दिसंबर, गुरूवार- इकबाल खान देवास की गजल प्रस्तुति, आर्केस्ट्रा
- 10 दिसंबर, शुक्रवार- आर्केस्ट्रा व डांस पंडित म्यूजिकल ग्रुप बड़ौदा
- 11 दिसंबर, शनिवार- अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
- 12 दिसंबर, रविवार- रासेयो विक्रम विवि टीम द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति
- 13 दिसंबर, सोमवार- बॉलीवुड गीत, फोक डांस व स्वामी विवेकानंद जी पर आधारित प्रस्तुति
- 14 दिसंबर, मंगलवार- अप्राजी व्यायामशाला द्वारा मलखंभ प्रदर्शन
- 15 दिसंबर, बुधवार- शिवाल म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आर्केस्ट्रा का प्रदर्शन
- 16 दिसंबर, गुरूवार-प्रकाश मालवीय ग्रुप द्वारा म्यूजिकल प्रस्तुति, पलक पटवर्धन की नृत्य प्रस्तुति
- 17 दिसंबर, शुक्रवार- सेवन स्टार ग्रुप द्वारा गीतों की प्रस्तुति
- 18 दिसंबर, शनिवार- बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा
- 19 दिसंबर, रविवार- अखिल भारतीय मुशायरा