15 दिन में चुराई 2 बाइक, पकड़ाया
उज्जैन, अग्निपथ। चोरी की बाइक के साथ युवक को पुलिस ने पकड़ा तो 15 दिन में चोरी गई 2 बाइक बरामद हो गई। दोनों वारदातों को उसने अकेले अंजाम दिया था।
6 दिसंबर को कानून व्यवस्था की कमान संभाल रही चिमनगंज पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मोहननगर से चोरी हुई बाइक पर युवक कानीपुरा की ओर जा रहा है। बाइक की चोर की तलाश में पुलिस कानीपुरा पहुंच गई। वैश्य टेकरी के समीप युवक दिखाई दिया तो उसे रोका गया।
पुलिस को देख युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा। पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये थाने लाई। जहां सामने आया कि 1 दिसंबर को मोहननगर से बाइक चोरी की थी। वहीं 15-16 नवंबर की रात उसने उंडासा के समीप राठौर टूर एंड ट्रेवल्स के बाहर से भी एक बाइक चुराई है। जो घर में छिपाकर रखी है।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दूसरी बाइक जब्त कर ली। दोनों बाइक चोरी के प्रकरण चिमनगंज थाने में दर्ज थे। पुलिस ने हिरासत में लिये गये गौरव उर्फ राघव पिता राधेश्याम बैरागी (19) निवासी शासकीय स्कूल के पास मोहननगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है।
बाइक पर घूमने का था शौक
गौरव ने पूछताछ में बताया कि पिता किराने की छोटी दुकान संचालित करते है। उसके पास बाइक नहीं थी, दोस्तों के पास बाइक देख उसे भी बाइक पर घूमने का शौक हो गया था। जिसके चलते उसने उंडासा रोड से बाइक चोरी की।
कुछ दिन बाद दूसरी बाइक पर घूमने के लिये उसने मोहननगर से ही चोरी कर ली। परिजनों को बाइक दोस्तों की होना बताया था। पुलिस को उसके पूर्व के अपराध होने की जानकारी नहीं मिली है। उसने 15 दिन में सिर्फ 2 बाइक चोरी को ही अंजाम दिया था।
इनकी रही भूमिका
चिमनगंज टीआई जितेन्द्र भास्कर ने बताया कि बाइक चोर का पकडऩे में एसआई विकास देवड़ा, एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम, आरक्षक निर्मल, शंकर और प्रभा दुबे की भूमिका रही है। बरामद बाइक की कीमत एक लाख के करीब सामने आई है।