पांच दिन पहले जेल से हुआ था रिहा
उज्जैन, अग्निपथ। पांच दिन पहले जेल से रिहा होकर आये अधेड़ ने बुधवार-गुरुवार रात पेड़ पर लटक फांसी लगा ली। शमशान के पास चौकीदार ने उसका शव लटका देख पुलिस को सूचना दी।
इंगोरिया के सूराखेड़ा में रहने वाले महेन्द्र पिता सुरेन्द्र राजपूत (48) का शव गांव से 3 किलोमीटर दूर रुपाखेड़ी मार्ग पर शमशान के पास पेड़ से लटका मिला था। पुलिस के मौके पर पहुंचते ही उसकी पहचान हो गई। 8 दिन पहले ही पुलिस ने उसे आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 6 दिन पहले ही उसे जमानत मिली थी।
पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। परिजनों का कहना था कि पिछले कई दिनों से लगातार शराब पी रहा था, आये दिन घर में झगड़ा करता था। रातभर से घर नहीं आया था। पुलिस ने मामले की जांच के लिये एफएसएल अधिकारी प्रीति गायकवाड़ को बुलाया। मामला आत्महत्या का सामने आने पर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचाया।