एंटीबॉयोटिक दवाओं से ठीक हुए कोरोना दंपत्ति मरीज घर लौटे

3 कोरोना मरीज डॉक्टरों की निगरानी में

उज्जैन, अग्निपथ। यह राहत भरी खबर है कि शहर में अभी तक मिले 5 कोरोना मरीज एंटीबॉयोटिक दवाओं से ठीक हो रहे हैं। इनमें से 5 कोरोना मरीजों में से 2 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। सतर्कता के चलते उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। 3 मरीजों को सर्दी, खांसी के मामूली लक्षण है। उन्हें एंटीबॉयोटिक दवाएं दी जा रही है। बाकी बचे 3 मरीजों को डॉक्टर अपनी निगरानी में रखे हुए हैं।

माधव नगर कोविड सेंटर प्रभारी डॉ. विक्रम रघुवंशी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 5 मरीजों में से पूर्व से भर्ती दंपत्ति मरीजों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इनको होम आइसोलेट किया गया है। वहीं बाकी बचे 3 मरीजों में सर्दी खांसी के मामूली लक्षण पाए गए हैं। इनका उपचार एंटीबॉयोटिक दवाओं से किया जा रहा है। अस्पताल में ही इनका एक्सरे किया गया है और सिटी स्केन की जरूरत नहीं पड़ी है।

जीनोम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई

डॉ. रघुवंशी ने बताया कि पांचों कोरोना मरीजों की रिपोर्ट भेज दी गई है। इनमें से कोरोना पॉजिटिव दंपत्ति के जीनोम सिक्वेंसी सेम्पल 8 दिसम्बर को दिल्ली स्थित लैब में भेजे थे। उसके बाद तीन मरीजों के सेम्पल भी भेजे लेकिन पांच में से एक भी मरीज के रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है।

रिपोर्ट मिलने में 10 से 15 दिन का समय लगता है, लेकिन दो भर्ती मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई, वह स्वस्थ थे इसलिए अस्पताल से डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन में भेज दिया। अभी तीन मरीजों की स्थिति भी सामान्य बनी हुई है।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

डॉ. रघुवंशी का कहना है कि लोगों को वैक्सीनेशन होने के बाद कोरोना का अटैक उतना घातक नहीं है, जितना की पहले था। लेकिन संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच लोगों को अब मॉस्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना होगा, तभी संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे।

कोरोना का नया वेरिएंट से बचने के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन जरूरी है। यह लोगों के लिए घातक भी हो सकता है। क्योंकि यह वैक्सीनेशन को भी चकमा दे सकता है।

Next Post

ऐन वक्त पर मेले से ‘गायब’ हुआ मुशायरा

Sat Dec 18 , 2021
आयोजन से 24 घंटे पहले जारी हुआ कार्यक्रम स्थगित करने का आदेश उज्जैन। नगर निगम द्वारा आयोजित कार्तिक मेले में मंच पर हर रोज होने वाले आयोजनों की सूची से अखिल भारतीय मुशायरे के आयोजन को एकाएक हटा दिया गया है। 19 दिसंबर की शाम मेले में मुशायरा होना था […]