दीवार से टकराकर सिर भी फोड़ा, चोरी की शंका में लोगों ने पकडक़र सौंपा था
ललित जैन
उज्जैन, अग्निपथ। जीवाजीगंज थाने में सोमवार दोपहर चौंकाने वाली घटना हुई। यहां चोरी की शंका में पकड़ाए एक बदमाश ने पुलिस के सामने ही अपना सिर फोडऩे के बाद ब्लेड से गला काट लिया। घटना से थाने में हडक़ंप मच गया। पुलिस ने उसे उपचार के बाद साथी के साथ कोर्ट में पेश किया है।
पंवासा निवासी रोहित पिता गोपाल (28) व विनोद पिता सुरेंद्र दीक्षित (32) नशे के आदी है। दोनों रविवार रात मंगलनाथ स्थित सांदीपनि आश्रम में घुसने का प्रयास कर रहे थे। लोगों ने चोरी की शंका में पकडक़र उन्हें थाने को सौंप दिया। किसी के रिपोर्ट नहीं लिखाने पर पुलिस ने दोनों पर धारा 151 में कार्रवाई कर दी। सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे एसडीएम कोर्ट ले जाने के लिए आरक्षक निरंजन सिंह व प्रकाश अलावा दोनों को रस्सी से बाहें बांधकर थाना परिसर में ही ओटले पर बैठे थे। इसी दौरान रोहित ने पहले दीवार सिर फोड़ा फिर कही से ब्लेड निकालकर गले पर मारकर जमीन पर गिर पड़ा। इस पर उसके साथी विनोद के शोर मचाने पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। इस दौरान रोहित के सिर से काफी खून निकलते देख पूरा स्टॉफ परिसर में जमा हो गया। लेकिन गले में ज्यादा गहरा घांव नहंीं होने से उन्होंने राहत की सांस ली। बाद में टीआई गगन बादल ने दोनों आरोपियों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां से ईलाज के बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया।
कहां हुई चूक
सर्वविदित हैआरोपियों की गिरफ्तार करते समय उनकी सूक्ष्मता से तलाशी ली जाती है। वजह थाने में रखने या लॉकअप में बंद करने पर आरोपी व अन्य बंदी सुरक्षित रहें। लेकिन संभवत: रोहित की तलाशी में कोताही बरती गई इसका फायदा उठाकर उसने अपने पास ब्लेड छिपाकर रख ली। हालंाकि ऐसा भी हो सकता है कि जहां उसे बांधकर बैठाया था। उसे वहां से ब्लेड मिल गई हो।
भारी पड़ सकती थी लापरवाही
बताया जाता है दोनों आरोपी नशे के आदी हैं। नशेडिय़ों पर विशेष निगाह रखी जाती क्योंकि नशे की पूर्ति नहीं होने पर वह घातक कदम उठा सकते हैं। बावजूद जिम्मेदार उन्हें बांधकर लापरवाह हो गए। नतीजतन उसन आत्मघाती कदम उठा लिया। मामूली चोट के कारण वह बच गया, लेकिन वह साथी या पुलिसकर्मी पर हमला कर देता तो मामला गंभीर हो सकता था।
इनका कहना
आरोपी नशेड़ी है उसने खुद को नाखून से घायल किया है। ब्लेड मारी हो सकता है लेकिन घटनास्थल पर ब्लेड नहीं मिली।
-गगन बादल, टीआई थाना जीवाजीगंज
चूक है तो करेंगे कार्रवाई
पुलिस अभिरक्षा में अपराधियों पर नजर रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। अगर कहीं चूक हुई है तो जिम्मेदार पर कार्रवाई करेंगे।
– सत्येंद्रकुमार शुक्ल, एसपी