उज्जैन, अग्निपथ। शहर की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी कॉलोनी आगर रोड़ स्थित इंदिरा नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया में ग्राहकों एवं वहां के खातेदारों की पासबुक इंट्री करने वाली मशीन एक साल से बंद पड़ी है। जो आज तक चालू नहीं हुई।
इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड क्रमांक 5 के अध्यक्ष एवं बैंक ऑफ इंडिया के खातेदार एवं मंगेश श्रीवास्तव ने जब यह बात वहां के अधिकारी एवं वहां पदस्थ सुरक्षाकर्मी से कही। तो वे कहने लगे हमें नहीं मालूम और आप बैंक से बाहर निकलिये। खातेदार बैंक नहीं जाएंगे तो उनकी पासबुक में इंट्री कैसे होगी। वहीं सुरक्षाकर्मी द्वारा ग्राहकों के साथ दुव्र्यवहार किया जा रहा है।
दादागिरी एवं बदतमीजी से बैंक से ग्राहकों को बाहर निकलने का कहता है। इसकी शिकायत बैंक मैनेजर राकेश गुप्ता को मशीन की खराबी की शिकायत की साथ ही अभद्रता करने वाले सुरक्षाकर्मी को हटाने की मांग की गई। मैनेजर से कहा कि एक साल से खराब मशीन को सुधरवाया जाए एवं सुरक्षाकर्मी को हटाएं ताकि बैंक आने वाले दुव्र्यवहार का शिकार न हों।