15 महीने पहले हुए काम के अब मांगे जा रहे फोटोग्राफ्स
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के ठेकेदार लंबे वक्त से निर्माणकार्यों के भुगतान नहीं हो पाने की वजह से पहले से परेशान है। उम्मीद थी कि थोड़ा-थोड़ा ही सही, भुगतान होगा जरूर। अब आयुक्त के एक निर्देश ने ठेकेदारों की परेशानी और भी बढ़ा दी है। 15 महीने पहले ठेकेदार जो काम पूरा कर चुके है, भुगतान से पहले अब उसके अब ताजे फोटोग्राफ मांगे जा रहे है।
पिछले महीने ही ठेकेदारों के साथ बातचीत में यह तय हुआ था कि जनवरी महीने की शुरूआत में ठेकेदारों को नगर निगम से सितंबर 2020 के कार्यो का भुगतान किया जाएगा। यह भुगतान करीब 3.5 करोड़ रूपए है। बुधवार से भुगतान की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है। भुगतान की कई सारी फाइलें महज इसलिए रोक दी गई क्योंकि कई सारी फाइलों में निर्माण के फोटो दोबारा मांगे गए थे। इसके अलावा भुगतान में यह भी नियम लागू किया गया है कि जिन ठेकेदारों का भुगतान 5 लाख रूपए तक है, उन्हें एकमुश्त रकम मिलेगी जबकि 5 लाख से अधिक भुगतान में दो हिस्सों में रकम खाते में डाली जाएगी। भुगतान के इन नए नियमों की वजह से ठेकेदारों में खासा रोष भी है।