डीजे सांग की तरह से गीत को तैयार किया गया है। धुन और संगीत को युवाओं की पसंद के अनुसार बनाया गया है। यह गीत भाजपा की बैठकों, रैलियों व अन्य कार्यक्रमों में खूब सुना जा रहा है। यूपी में छिड़े चुनावी घमासान के बीच सभी राजनीतिक दल गीत-संगीत के जरिए प्रचार की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि इस बार चुनाव में वर्चुअल माध्यम से प्रचार की घोषणा फ़िलहाल भाजपा को सबसे ज्यादा रास आ रही है। क्योंकि पिछले कुछ समय से पार्टी इसकी तैयारी कर रही है। पार्टी ने अपनी सोशल मीडिया टीम और आई टी टीम को इसके लिए मजबूत किया है।
चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। ऐसे में 15 जनवरी तक पूरी तरह से वर्चुअल प्रचार होगा। उसके बाद आयोग इसकी समीक्षा करेगा। हालांकि राजनीतिक दलों ने वर्चुअल प्रचार और रैली की योजना पर पहले ही काम करना शुरू कर दिया था।