बडऩगर में 7 घंटे कार्रवाई कर 100 करोड़ से अधिक की जमीन पर सरकार का कब्जा

Badnagar factory godowan tode 120122

एसडीएम ने फिर चलवाई जेसीबी, तीन गोडाउन ध्वस्त

बडऩगर, अग्निपथ। शहर में 100 करोड़ से अधिक कीमत की सरकारी जमीन बने गोडाउन को जमीदोंज कर प्रशासन ने गुरुवार को उस पर कब्जा ले लिया। करीब 5 हेक्टेयर की बच्छराज जीनिंग फैक्ट्री की जमीन से प्रशासन ने मात्र 12 घंटे केनोटिस के बाद ही 7 घंटे कार्रवाई कर सरकारी कब्जा जमाया।

कभी शहर की पहचान रही वर्षों से बंद बच्छराज जीनिंग फैक्ट्री की जमीन पर बने तीन गोडाउन पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासन के मुताबिक इस भूमि का कुल रकबा 5.737 हैक्टर यानी लगभग 27 बीघा है। जो पूर्व में ही सक्षम न्यायालय द्वारा शासकीय घोषित की गई थी। उक्त भूमि पर राजेश पिता मांगीलाल ओरा (जैन) निवासी बडऩगर द्वारा अवैध कब्जा किया गया था। जिस पर बच्छराज जिनिंग फैक्ट्री के काफी पुराने गोडाउन थे। जिनको हटाने व अवैध कब्जा खाली करने के संबंध में अतिक्रामक को 12 घंटे का नोटिस जारी किया गया था।

कार्रवाई के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे एसडीएम निधि सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर पालिका और पुलिस विभाग के 110 कर्मचारी-अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार, नायब तहसीलदार दीवाकर सुल्या, जीवनलाल मोघी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी संदेश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रविन्द्र बोयट, थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, राजस्व निरीक्षक धमेन्द्रसिंह पंवार, पटवारी राहुल आंजना आदि कर्मचारियों की उपस्थिति में 27 बीघा जमीन जिसकी कीमत 100 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है जिस पर से अवैध कब्जा हटाया गया। शाम 6 बजे तक चली कार्रवाई में गोडाउन गिराने के लिए तीन जेसीबी मशीनों की मदद ली गई।

नहीं सुनी कब्जेधारी की

कब्जाधारी राजेश एसडीएम को बताता रहा कि राजस्व विभाग ने फैसला हमारे पक्ष में दिया है। इस पर आप कार्रवाई नहीं कर सकते। जिसे एसडीएम निधि सिंह ने खारिज करते हुऐ कहा कि सक्षम न्यायालय द्वारा यह जमीन शासकीय घोषित की जा चुकी है। वहीं कब्जेधारी ने यह भी कहा गया कि आपके द्वारा तोडऩे की कार्रवाही से टीन शेड, मशीनो को नुकसान पहुंचेगा। जिसके बाद भी जेसीबी के पंजे चलते रहे व तीनों गोडाऊन को जमींदोज किया गया। इस दौरान एसडीएम निधि सिंह अधिकारियों के साथ मौके पर डटी रही।

एसडीएम बनाम जेसीबी अधिकारी

Badnagar SDm atikraman hatwaya 120122
जीनिंग फैक्ट्री की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान मौजूद एसडीएम निधि सिहं व अन्य।

बडऩगर में जब भी आयएएस अधिकारी की नियुक्ति हुई है। लगभग सभी ने प्रशासनिक कार्यवाही के तहत अपनी पहचान बनाई है। हर आयएएस अधिकारी अपनी छाप छोड़ कर गये है। एसडीएम निधि सिंह भी आयएएस है, उनके अब तक के कार्यकाल में की गई कार्रवाई से क्षेत्र की जनता जेसीबी अधिकारी के रूप जानने लगे है।

एसडीएम द्वारा अतिक्रमण की कार्यवाही पर त्वरित एक्शन लिया जा रहा है। जिन्होंने बदनावर रोड व ऊंटवास में जेसीबी चलवाकर भवनों को जमींदोज करवाया था। वही आज फिर जेसीबी चला कर अपनी त्वरित प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया है। जिससे चर्चाओं में यह बात कही जा रही है कि अगला नंबर किसका है।

Next Post

खेत पर अज्ञात बदमाशों ने युवक की निर्मम हत्या की

Thu Jan 13 , 2022
बदनावर, अग्निपथ। बुधवार रात करीब 9 बजे अज्ञात बदमाशों ने खेत पर 42 वर्षीय सैयद अशफाक अली उर्फ डल्लू पिता असद अली उर्फ मजलूम निवासी मेराजीपुरा बदनावर की जघन्य हत्या कर दी। मृतक रात में 2 किमी दूर बागेड़ी नदी के पास पाला रोड पर स्थित अपने खेत पर गया […]