नींद में चलने की थी आदत
बडऩगर,अग्निपथ। बेटी के घर नाती को देखने आए एक बुजुर्ग की डबरी के पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध को नींद में चलने की आदत थी।
इंगोरिया पुलिस के मुताबिक बदनावर थाना क्षेत्र के ग्राम धमाना निवासी रतनलाल पिता हीरालाल मोगिया (90 वर्ष) ग्राम खरसौद खुर्द में बेटी तुलसाबाई के यहां नाती के घर जन्मे लडक़े को देखने आया था। सोमवार रात 2 बजे रतनलाल कहीं उठ के चले गए। खोजबीन करने के बाद सुबह गांव के शासकीय कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से आगे मोहर्रम के लिए खोदी गई डबरी में रतनलाल की लाश तैरती हुई मिली। सूचना पर एसआई राघवेंद्र कुशवाह, एएसआई सुनील देवके मौके पर पहुंचे ओर मौका पंचनामा बनाया। शासकीय चिकित्सालय बडऩगर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौपा। परिजनों ने बताया कि रतनलाल को नींद में चलने की आदत थी और वे दिमागी तौर पर परेशान थे।