उपयोग की जा रही मशीने भी मौके से नगरपालिका प्रशासन ने की जब्त
झाबुआ, अग्निपथ। शहर के मध्य राजवाड़ा पर नगरपालिका द्वारा निर्मित सार्वजनिक मूत्रालय की जगह पर कुछ रसूखदार युवा व्यापारियों द्वारा यहां व्यवसायिक रूप से दुकान निर्माण हेतु गलत तरीके से निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। जिसकी शिकायत भाजपा मंडल महामंत्री झाबुआ एवं वार्ड पार्षद पपीश पानेरी को मिलने पर उन्होंने तत्काल ही मामले में संज्ञान लेकर नगरपालिका के सब-इंजीनियर को इससे अवगत करवाया। बाद नगर पालिका की लोक निर्माण शाखा की टीम ने यहां पहुंचकर सार्वजनिक मूत्रालय की जगह पर गलत तरीके से करवाए जा रहे कार्य को तत्काल ही रुकवाया और मौके से निर्माण कार्य में लगी मशीनें भी जप्त की गई।
पूरा मामला इस प्रकार है कि शहर के मध्य राजवाड़ा पर 23 जनवरी, रविवार देर शाम करीब 7 बजे से सार्वजनिक मूत्रालय, जो राह चलते लोगों, वाहन चालकों, आसपास के रहवासियों और दुकानदारों, सभी के लिए उपयोग में आता है। उस जगह का कमर्शियल रूप से उपयोग के चलते शहर के 3-4 युवाओं द्वारा यहां व्यापारिक दृष्टि से मशीनें बुलवाकर मूत्रालय की फर्शियों को क्षतिग्रस्त कर एवं चढ़ाव को भी तोड़ कर निर्माण कार्य कराने की कोशिश की जा रही थी।
इसी बीच राजवाड़ा के कुछ जागरूक नागरिकों ने भाजपा मंडल महामंत्री एवं वार्ड पार्षद पपीश पानेरी को इससे अवगत करवाया। पार्षद पानेरी ने जनहित में इस मामले को तत्काल ही संज्ञान में लेते हुए नगरपालिका के सब-इंजीनियर श्री रावत को इसकी जानकारी दी। तत्पश्चात सब-इंजीनियर श्री रावत के निर्देश पर लोक निर्माण शाखा की टीम ने यहां पहुंच कर सार्वजनिक मूत्रालय की जगह को तोडक़र तथा उस पर अतिक्रमण करने की दृष्टि से निर्माण करते हुए पाए जाने पर तत्काल ही कार्य करवा रहे युवाओं को सख्त हिदायत देते हुए निर्माण कार्य रुकवाने के साथ मौके पर खुदाई काम में आ रही मशीनों को भी जप्त करवाया। पार्षद एवं नपा प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई।
जनहित में काम रुकवाया जाना जरूरी
इस दौरान लोगों से चर्चा में उन्होंने बताया कि सार्वजनिक मूत्रालय का उपयोग लोग प्रतिदिन यहां मूत्र विसर्जन के लिए करते है। ऐसे में गलत तरीके से मूत्रालय की जगह पर कब्जा जमाने की नियत से निर्माण कार्य हो रहा था, जिसे जनहित में रुकवाया जाना बहुत ही जरूरी था। यदि भविष्य में इस जगह का उपयोग कोई भी दुकान बनाने में होता, तो मूत्रालय की जगह पूरी तरह से खत्म हो जाने के कारण राह चलते लोगों, वाहन चालकों सहित आसपास के दुकानदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता। मौजूद लोगों ने पार्षद और नपा प्रशासन की इस कार्रवाई को जनहित में कारगर बताते हुए इसकी सराहना की।
शासकीय संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
इस संबंध में भाजपा मंडल महामंत्री एवं वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने बताया कि झाबुआ के राजवाड़ा पर सार्वजनिक मूत्रालय की जगह पर गलत तरीके से निर्माण कार्य की शिकायत मुझे कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा करने पर मेरे द्वारा उक्त वार्ड का पार्षद होने के नाते तत्काल ही नगर पालिका को सूचित कर कार्रवाई करवाई गई है। शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के चलते संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ पंचनामा बनाकर पुलिस थाने पर एफआईआर कर सख्ती से कार्रवाई की जाना चाहिए।