उज्जैन, अग्निपथ। सिंधी साहित्य अकादमी भोपाल द्वारा कालिदास अकादमी में नाट्य समारोह का आयोजन किया जिसमें वारीअ सन्दो कोटु सिंधु दर्पण भोपाल एवं अंधेर नगरी चरबटु राजा सिंधू प्रवाह अकादमी उज्जैन द्वारा नाटक का मंचन किया गया।
इस समारोह का स्थानीय संयोजन सिंधू जाग्रत समाज एवं भारतीय सिन्धू महासभा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक राजेश कुमार वाधवानी ने की। प्रथम प्रस्तुति के रूप में सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक कविता इसरानी के निर्देशन में वारीअ संदो कोटु का मंचन किया गया।
1947 में भारत की आजादी के वक्त सिंधी समाज की पीड़ा को दर्शाते नाटक को कलाकारों ने मंच पर जीवंत कर दिया। नाटक में भाग लेने वाले कलाकार कविता ईसराणी, नारी लच्छवाणी, सुरेश पारवाणी, भारती ठकुर, तन्मय वासवाणी, पिंकी लालवाणी, परसो नाथाणी, राकेश शेवाणी, कैलाश वासवाणी, शुभम नाथाणी, मनोहर लालवाणी, धीरज पारवाणी, रोहित नाथाणी, समीक्षा लच्छवाणी, दक्ष लालवाणी, मनन रामचंदाणी, दिक्षिता पारवाणी रहे। द्वितीय प्रस्तुति के रूप मे वरिष्ठ नाट्य निर्देशक कुमार किशन के निर्देशन में अंधेर नगरी चरबटु राजा का मंचन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी महेश पर्यानी, अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, राजेश वाधवानी निदेशक सिन्धी साहित्य अकादमी भोपालए डॉ संतोष पंण्डया निदेशक कालिदास अकादमी, वासु केसवानी वरिष्ठ भाजपा नेता एवं अन्य मंचासीन समाज प्रमुख गोपाल बलवानी, रमेश राजपाल, तीरथदास रामलानी, प्रताप रोहिरा, सुनील खत्री अतिथियों का स्वागत राजकुमार परसवानी, दीपक राजवानी, मुकेश शेवारामानी, तुलसी राजवानी, जीतू सेठिया, किशन भाटिया,सुरेश सनमुखानी, नीलम मखीजानी, स्वाति गजरानी, भारतीय सनमुखानी मौजूद रहे। इस अवसर पर राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित समाजसेवी संतोष लालवानीए वरिष्ठ नाट्य निर्देशक कविता इसरानी व कुमार किशन का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश गजरानी ने किया एवं आभार महेश गंगवानी ने माना।