देवास। फुलेट्रन इंडिया प्रा.लि. द्वारा लोन के नाम पर अधिक राशि वसूले जाने एवं प्रताडऩा से परेशान होकर एक बुजुर्ग सोमवार को ग्राम टोंकखुर्द थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को आवेदन दिया।
ग्राम टोंकखुर्द निवासी बुजुर्ग बलदेव कोटडिय़ा ने बताया कि फुलटे्रन इंडिया प्रा.लि. देवास से 1 लाख 40 हजार रुपए का लोन हुआ था। जिसमें से मुझे 1 लाख 10 हजार रुपए खाते में डाले गए। जिसकी किश्त 5 हजार 140 रूपए प्रतिमाह चार वर्ष से लगातार भरता आ रहा हूँ। जब मैं लोन को खत्म कर इक_ा भरना चाहा तो मुझे फायनेंस कम्पनी द्वारा एक वर्ष से झांसा दिया जाकर हिसाब नहीं बताया जा रहा है।
जबकि बुजुर्ग ने अब तक 2 लाख 46 हजार रुपए जमा कर दिए है। लेकिन कंपनी के मैनेजर विकास उपाध्याय द्वारा 1 लाख 30 हजार रुपये और मांगे जा रहे हैं। जबकि लोन लेते समय पहले ही 30 हजार रूपए काट लिए थे। बुजुर्ग ने थाना प्रभारी से आवेदन देकर बताया की वृद्धावस्था पेंशन के तौर पर 600 रूपए शासन द्वारा बैंक खाते में आते है।
जिसको भी फायनेंस कम्पनी द्वारा काट लिया जाता है। उक्त कम्पनी द्वारा मेरे साथ लोन के नाम पर ठगी की गई है और मुझे बार-बार मानसिक रूप से प्रताडि़त किया जाकर धमकियां दी जा रही है। उक्त कम्पनी के मैनेजर तथा अधिकारियों पर ठगी का मामला दर्ज कर कार्यवाही की जाए।
००००