उज्जैन, अग्निपथ। नाबालिग छात्रा को परेशान कर रहे मुस्लिम युवक के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है। जांच नरवर थाना पुलिस को सौंपी जाएगी।
नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम बाढकु मेद में रहने वाली कक्षा 10 वीं की छात्रा को गांव में रहने वाला अरबाज पिता उस्मान पटेल 3 माह से परेशान कर रहा था। उसने छात्रा का प्रेम पत्र देकर कहा था कि किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। छात्रा काफी डर गई थी। उसके बाद अरबाज आये दिन उसके घर के सामने आकर खड़ा रहने लगा। छात्रा को अकेला आता-जाता देख उसे रास्ते में परेशान करता था।
15 दिन पहले गांव में राधास्वामी सत्संग हॉल जाते समय उसने बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया था। 17 जनवरी को घर के बाहर खड़ा देख अरबाज ने मोबाइल दिया, छात्रा के इंकार करने पर आंगन में फेंककर चला गया। मंगलवार को छात्रा अपने भाई के घर तृप्ती विहार आई थी। वह भी पीछे आ गया। उसकी हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बता दी।
परिजन उसे नानाखेड़ा थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर छेड़छाड़, धमकी देने और पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच के लिये नरवर थाना पुलिस को भेजा है।