सूदखोर से परेशान महिला ने खाया जहर, 45 हजार लिये थे, लौटाएं 2.50 लाख

उज्जैन, अग्निपथ। 4 साल पहले उधार लिये 45 हजार के 2.50 लाख लौटाने के बाद भी सूदखोर मकान पर कब्जा करने और बेचने की धमकी दे रहा है। परेशान होकर महिला ने मंगलवार सुबह जहर खा लिया।

मक्सीरोड ताजपुर की रहने वाली रशीदा बी पति अब्दुल हकीम ने 4 साल पहले गांव में रहने वाले रामस्वरुप बैरागी से 45 हजार रुपये उधार लिये थे। जिसके बदले प्लाट के दस्तावेज रखे थे। इस दौरान वह ब्याज सहित 2 लाख 50 हजार रुपये लौटा चुकी है। जिसके बाद वह काफी समय से अपने दस्तावेज मांग रही थी। बावजूद सूदखोर उसे दस्तावेज नहीं लौटा रहा था।

उसका कहना था कि 50 हजार रुपये ओर बाकी है। पैसे नहीं दिये तो मकान पर कब्जा कर लेगा और बेच देगा। सूदखोर की धमकी से परेशान रशीदा बी ने जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की जानकारी लगने पर पंवासा पुलिस अस्पताल पहुंच गई थी। महिला के बयान दर्ज कर जांच शुरु की गई है।

Next Post

आगररोड पर सनसनीखेज वारदात; चकमा देकर शोरुम से कार ले उड़े 2 बदमाश

Tue Jan 25 , 2022
फुटेज खंगाल रही पुलिस, चालक पहुंचा थाने उज्जैन, अग्निपथ। कार खरीदने के बहाने शोरुम पहुंचे 2 बदमाशों ने चालक को चकमा देकर लाखों रुपये कीमत की कार उड़ा दी। वारदात के बाद पुलिस टाटा शोरुम पहुंची थी। बदमाशों का सुराग तलाशने के लिये फुटेज खंगाले जा रहे है। चिमनगंज थाने […]