इंदौर-उज्जैन फोरलेन को शासन ने अपने हाथ में लिया

रोड मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से टोल कंपनी का अनुबंध निलंबित

उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन से इंदौर के बीच फोरलेन पर टोल प्लाजा का संचालन शुक्रवार से राज्यशासन की एजेंसी मध्यप्रदेश रोड़ डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआरडीसी) ने अपने हाथ में ले लिया है। टोल कंपनी द्वारा रोड़ का सही तरीके से मेंटेनेंस नहीं करने की वजह से यह कदम उठाया गया है। शुक्रवार दोपहर 12 बजे के बाद से इंदौर स्थित बारोली और उज्जैन स्थित पंथपिपलई टोल प्लाजा पर एमपीआरडीसी के अधिकारी-कर्मचारी तैनात कर दिए गए।

इंदौर-उज्जैन फोरलेन को एमपीआरडीसी ने वर्ष 2008 में महाकालेश्वर टोलवेज प्रा.लि. कंपनी को सौंपा था। इसी कंपनी ने फोरलेन का निर्माण किया है। 2011 में शासन से हुए अनुबंध की शर्तो के आधार पर टोल कंपनी ने रोड़ से गुजरने वाले वाहनों से टोल वसूलना आरंभ किया। महाकालेश्वर टोलवेज प्रा.लि. कंपनी के साथ एमपीआरडीसी ने वर्ष 2034 तक का अनुबंध किया हुआ है।

पिछले कुछ दिनों से टोलवेज कंपनी के विरूद्ध लगातार शिकायतें एमपीआरडीसी को मिल रही थी। रोड़ का रख-रखाव सही तरीके से नहीं होने, रोड पर गढ्ढो का मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से एमपीआरडीसी ने इसे अनुबंध शर्तो का उल्लंघन माना। एमपीआरडीसी के भोपाल स्थित मुख्यालय से गुरूवार को टोल कंपनी का अनुबंध निलंबित करने का आदेश जारी किया गया।

इंदौर-उज्जैन फोरलेन का रोड एमपीआरडीसी इंदौर के अधीन है। एमपीआरडीसी इंदौर के संभागीय अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे से एमपीआरडीसी अधिकारियों ने इंदौर व उज्जैन दोनों टोल प्लाजा की व्यवस्था को अपने हाथ में ले लिया। गौरतलब है कि इंदौर-उज्जैन फोरलेन से रोजाना औसत 7 हजार वाहन गुजरते है और टोल कंपनी व शासन को हर रोज करीब 11 लाख रूपए राजस्व मिलता है।

Next Post

महंगी पड़ी प्राचार्य से मारपीट सहायक प्रोफेसर निलंबित

Fri Jan 28 , 2022
मामला घट्टिया कॉलेज में हुए झगड़े का उज्जैन, अग्निपथ। जिले के घट्टिया स्थित पूर्व विधायक स्व. नागूलाल मालवीय कॉलेज में 14 जनवरी के दिन प्राचार्य और सहायक प्रोफेसर के बीच हुई मारपीट के मामले में सहायक प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है। सहायक प्रोफेसर ब्रह्मदीप अलूने को निलंबित कर […]
निलंबित, suspend, निलंबन