उज्जैन, अग्निपथ। रिश्तेदारों ने फर्जी वसीयत बनाकर करोड़ों की जमीन हड़प ली। पिता के नाम की फर्जी वसीयत सामने आने पर बेटी ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराते हुए कोर्ट की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 3 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
देवासगेट टीआई रामूर्ति शाक्य ने बताया कि सारिका राठौर ने पूर्व में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता ओमप्रकाश की जमीन नीमनवासा और गोयलाखुर्द में है। पिता की मृत्यु के बाद रिश्तेदार राहुल परमार, नित्यानंद और गौतम ने पिता के फर्जी हस्ताक्षर कर वसीयत तैयार कर जमीन हड़प ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, इस बीच सरिका ने एसपी कार्यालय पहुंच शिकायत की और न्यायालय की भी शरण ली।
न्यायालय ने भी जांच के आदेश जारी किये थे। जांच पूरी होने के बाद मामले में तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। तीनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। टीआई के अनुसार जांच में वसीयत पर किये गये हस्ताक्षर और मृतक के हस्ताक्षर का मिलान हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से कराया गया, जिसमें हस्ताक्षर अलग-अलग होना सामने आये हंै।
बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी में राहुल परमार काफी शातिर है। उसने कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। तीनों की गिर तारी के बाद ओर भी मामले सामने आ सकते है।
सीढिय़ों से गिरे भिंड के युवक की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। शराब कम्पनी में काम करने वाले युवक की सीढिय़ों से गिरने के बाद सिर में गंभीर चोट लगने पर मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। खाराकुआं थाना पुलिस ने बताया कि नईसडक़ स्थित शराब क पनी के ऑफिस संतोष कुटी में काम करने वाला शैलेन्द्र पिता लाखनसिंह (36) बुधवार रात 11 बजे सीढिय़ा उतरते समय गिर गया था। उसे साथी कर्मचारी अस्पताल लेकर पहुंचे। सिर में गंभीर चोट लगने और सांसे थमने पर डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया गया है। मृतक भिंड का रहने वाला था। परिजनों को सूचना दी गई है। कर्मचारियों के अनुसार शैलेन्द्र को मिर्गी आती थी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच के बाद मामला स्पष्ट होगा।