इंदौर के दंपति के साथ लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

बडऩगर पुलिस ने किया खुलासा, गिरफ्तार बदमाशों में एक नाबालिग

बडऩगर, अग्निपथ। 10 दिन पहले कार सवार दंपति के साथ लोहाना कुटी व पीपलू के बीच हुई लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बडऩगर पुलिस ने मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के दो सदस्य अभी फरार हैं।

इंदौर निवासी नरेन्द्र पत्नी शिवानी के साथ 24 जनवरी को शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्राम सतवासा गये थे। वापस इंदौर जाते समय लोहाना कुटी व पीपलू के बीच में पीपलू तरफ से एक सफेद रंग की आल्टो कार में सवार 4-5 लोगों ने इनकी कार को रोककर कांच फोड़ दिये व मारपीट की। इसके बाद बदमाश 9 हजार 500 रुपये नगद, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस की फोटो कापी व गले की चेन लूटकर अपनी कार से लोहाना तरफ भाग गये थे।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए अपराध के अज्ञात आरोपीयों के संबंध में आसपास के क्षेत्र में बारिकी से पूछताछ व तकनीकी से विवेचना की गई। जिसमें एक बाल अपचारी निवासी लोहाना कुटी, एक आरोपी ग्राम बछोड़ा थाना गौतमपुरा तथा एक आरोपी ग्राम सतवासा बडऩगर कुल 3 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से दम्पत्ति से लूटी सामग्री बरामद कर ली गई है। वारदात में शामिल अन्य दो आरोपी की पहचान कर ली गई हैं जिनकी तलाश जारी।

सोने की चेन नकली

पुलिस के मुताबिक वारदात में बदमाशों ने नकदी, दस्तावेज के साथ दंपति से कथित तौर पर सोने की एक चेन भी लूटी थी। आरोपियों से जब्त सामग्री में मोबाइल फोन, दस्तावेज के साथ मिली चेन नकली सोने की थी।

इनकी रही भूमिका

आरोपियों की गिरफ्तारी में बडऩगर थाना प्रभारी मनीष मिश्र, उप निरीक्षक सुरेन्द्र गरवाल, जितेन्द्र पाटीदार , सहायक उप निरीक्षक मानसिंह , शैतानसिंह , प्रधान आरक्षक प्रभुलाल मुनिया, मुकेश मीणा, आरक्षक महेश मौर्य, गिरधारी कनेल, विजय जाट, नितेश रायकवार, मोतीलाल वर्मा, रुपेश पर्ले, आशोक चौहान, सुनिल परमार, हरिश चौहान, सैनिक गोवर्धन डाबी, सैनिक बनेसिंह, सैनिक अमरसिंह, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Next Post

15 लाख से ज्यादा बकाया संपत्तिकर जमा नहीं करने पर जमाअतखाना सील

Thu Feb 3 , 2022
देवास, अग्निपथ। बकाया संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण की वसूली की जा रही है। साथ ही बड़े बकायादारों से बकाया राशि वसूलने के लिए कुर्की एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान सील करने की कार्यवाही नगर निगम की टीम द्वारा की जा रही है। बड़े बकायादारों से प्रत्यक्ष सम्पर्क कर तथा बिल के साथ […]
Dewas jamatkhana seal 030222