नकली मावा तैयार कर बेचने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज
देवास, अग्निपथ। बीएनपी थाना पुलिस द्वारा मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 4 क्विंटल अवैध मिलावटी मावा एवं एक मारुति वैन कीमती लगभग पांच लाख जप्त कर अपराध कायम किया गया।
दरअसल शनिवार के सुबह करीब साढ़े 10 बजे बैंक नोट प्रेस थानेके सामने एबी रोड पर बीएनपी थाना पुलिस ने एक वैन (एमपी 09बीसी6119) में 4 क्विंटल से अधिक नकली मावा जो कि आरोपी द्वारा कम कीमत में तैयार कर लोगो को धोखा देकर बेचने जा रहा था उसे जप्त करके खाद्य विभाग से मावे के सैंपल कराये गए।
पुलिस ने आरोपी भारत पांचाल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम पटलावद जिला देवास पर धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में थाना प्रभारी मुकेश इजरदार, उ.नि अजय डोड़, उ.नि रामलाल शुक्ला, स.उ.नि मनोज पटेल, प्र.आर. राम प्रताप सिंह, प्र.आर.हेमंत डाबी, सैनिक भगवान सिंह का सराहनीय कार्य रहा।