कमलनाथ सरकार की जनहितैषी योजनाओं के भाजपा ने किया बंद

Mahidpur congress ghar ghar chalo abhiyan 110222

घर चलो घर-घर चलो अभियान के शुभारंभ पर बोले कांग्रेस नेता

महिदपुर, अग्निपथ। प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय शुरू की गई अनेक जनहितैषी योजनाओं को भाजपा ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया है। जनता महंगाई से परेशान है और सरकार आसमान छूती महंगाई को थामने में नाकाम रही है।

यह बात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल ने यहां पार्टी के घर चलो घर-घर चलो अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। डॉ. अंबेडकर चौराहे से हुई अभियान की शुरुआत पर नुक्कड़ सभा में पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई गई किसान कर्ज माफी योजना, 100 यूनिट 100 रुपये बिजली बिल योजना, कन्यादान योजना, पेंशन योजना, गौ माता के लिए गौशाला योजना ऐसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाए जो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाई गई थी उन योजनाओं को भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराजसिंह पंवार के नेतृत्व में आयोजित अभियान में जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष भरतशंकर जोशी की उपस्थिति में अभियान के तहत अयोध्या बस्ती, गणेश चौपाटी, टोड़ी, बेरजाली, व किला बस्ती तक जनसम्पर्क कर घर घर पर्चे वितरित कर कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को बताया गया एवं भाजपा सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाया गया।

गणेश चौपाटी पर शिव पांचाल व युवा नेता जुगल पांचाल द्वारा दोनों जिला अध्यक्षद्वय का स्वागत किया गया। यहां भाजपा की कथित जन विरोधी सरकार के खिलाफ नुक्कड़ सभा की गई जिसमें नुक्कड़ सभा का संचालन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड़ त्रिवेदी ने किया।

घर चलो घर घर चलो जनसंपर्क अभियान में प्रमुख रुप से महिदपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गजराजसिंह पंवार, शहर अध्यक्ष सगीर बेग, गोगापुर ब्लाक अध्यक्ष भारत शर्मा, झारड़ा ब्लाक अध्यक्ष विक्रमसिंह रुदाहेड़ा, प्रदेश महामंत्री रणछोड़ त्रिवेदी, प्रदेश सचिव दिनेश जैन, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल आंजना, जिला उपाध्यक्ष अनिल आंचलिया, पूर्व मंडी डायरेक्टर मोहनसिंह पंवार, जिला प्रवक्ता अरुण बुरड़, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष रीता बडग़ुर्जर, वरिष्ठ नेता अशोक नवलखा, सेवादल अध्यक्ष दिनेश बघेल,युवक कांग्रेस अध्यक्ष महेन्द्रसिंह चौहान, श्याम परिहार, सोनू जाट, विजय रावल,लुकमान नागोरी आदि उपस्थित थे। आभार ब्लाक अध्यक्ष गजराजसिंह पवार ने माना।

Next Post

टीएमसी सांसद की अभद्र टिप्पणी का जैन युवक महासंघ झारड़ा ने किया विरोध

Fri Feb 11 , 2022
झारड़ा, अग्निपथ। टीएमसी सांसद ने की अहिंसावादी संपूर्ण जैन समाज पर अभद्र टिप्पणी कर जैन समाज को अपमानित करने का काम किया है। टीएमसी सांसद की इस अपमानजनक टिप्पणी का जैन युवक महासंघ ने कड़ा विरोध जताकर सांसद से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। जैन युवक […]
Jharda Jain samaj gyapan 110222