उन्हेल स्टेशन, अग्निपथ। बीते महीने ओलावृष्टि के साथ हुई बारिश में जिले में सबसे ज्यादा नुकसान नवादा और बरखेड़ा नजिक गांव के किसान की फसलों को हुआ था। भारी नुकसान के चलते किसानों ने चक्काजाम कर मुआवजे की मांग की थी मौके, पर नागदा एसडीएम आशुतोष गोस्वामी सहित प्रशासनिक अमला पहुंचा था और उन्होंने आश्वासन दिया था कि सर्वे कराकर राहत राशि के लिए जिला कलेक्टर को लिखा जाएगा।
तब प्रशासन ने राजस्व अधिकारी के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों को दोनों गांव में सर्वे के लिए भेजा था पर सर्वे होने के बाद राहत राशि के लिए प्रशासन ने एक गांव नवादा में किसानों को राहत के लिए बकायदा राशि आवंटित कर संबंधित किसानों को भेज दी गई। जिसके लिए गांव नवादा में खुशी का माहौल है वही बरखेड़ा नजिक के साथ प्रशासन ने भेदभाव किया है। यहां पर कोई भी राहत राशि किसानों को नहीं दी गई।
इससे बरखेड़ा नजिक के किसान आक्रोशित हैं। अपने साथ हुए भेदभाव को लेकर सोमवार को उन्हेल तहसील टप्पा कार्यालय में नायब तहसीलदार नवीन छलोत्रे को ज्ञापन देते हुए तत्काल निराकरण कर बरखेड़ा नजिक के प्रभावित किसानों को राहत राशि आवंटित करने की मांग की। किसानों ने चेताया कि जल्द निराकरण नहीं किया तो गांव के किसान आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने के मौके पर किसान महेश जाट, चत्तर सिंह खींची, रमेश, बापू, तेजाराम पंवार आदि किसान जन मौजूद थे।