देवास/उज्जैन। देवास जिले में कन्नौद के पास डोकाकुई में सहकारी समिति प्रबंधक गोविंद बागवान के 3 ठिकानों पर EOW ने छापामार कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की मंगलवार सुबह की गई कार्रवाई अब भी जारी है।
मात्र आठ हजार रुपए वेतन पाने वाले समिति प्रबंधक गोविंद बागवान के पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। छापे के दौरान फर्जी PAN कार्ड और वोटर ID कार्ड भी बरामद किए गए हैं। आरोपी पूर्व में भी किसानों के नाम पर फर्जी लोन बताकर उनके लोन माफ करवा पैसा हड़प चुका है, जिस पर कन्नौद पुलिस थाने में FIR भी दर्ज हुई थी। मामले में आरोपी सहकारी समिति प्रबंधक गोविंद बागवान जेल में बंद रहा था।