उज्जैन, अग्निपथ। संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में बिनोद मिल्स श्रमिकों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। जिसमें आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनचंदिया, दिनेश प्रतापसिंह बैस, अभिषेक शर्मा, बृजेश पांडे, महेश तिवारी, पप्पू भाटी, शिवप्रकाश मेहर, महिला शक्ति निवेदिता गंभीर, बरखा बैस ने उपस्थित होकर बिनोद मिल्स श्रमिकों के बकाया भुगतान की मांग का समर्थन किया तथा सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का पालन राज्य सरकार से करने की मांग की।
इस अवसर पर मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह भदौरिया तथा संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा ने भी अपने विचार रखे। अन्य वक्ताओं में संतोष सुनहरे, प्रद्योत चंदेल, लक्ष्मीनारायण रजक, मिश्रीलाल, अर्जुनलाल, पूर्व पार्षद रामनारायण कुवाल, शिवचरण शर्मा एडवोकेट, भूपेन्द्र कुशवाह एडवोकेट, फूलचंद मामा, चिंतामण तिवारी, मो. हुसैन अंसारी आदि थे।
धरने में सैकड़ों श्रमिक तथा आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। सोमवार 7 मार्च को सर्वधर्म सोसायटी के अध्यक्ष आसिफ अंसारी तथा उनके साथी बिनोद मिल्स श्रमिकों के पक्ष में धरना स्थल पर संबोधित करेंगे।