222 रनों से हराया, दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त
नई दिल्ली। भारत ने रविवार को मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 222 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। श्रीलंका ने पहली पारी में 174 रन पर ढेर हो जाने के बाद अपनी दूसरी पारी में 178 रन बनाए।
574-8 पर अपनी पहली पारी घोषित करने वाले भारत ने मेहमान टीम को फॉलोऑन खिलाया। बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा, जिन्होंने नाबाद 175 रन बनाए, ने दूसरी पारी में चार विकेट लिए। जड़ेजा ने मैच में कुल 9 विकेट लिए। अपने इस शानदार प्रदर्शन की वजह से जडेजा प्लेयर ऑफ द मैच घोषित हुए। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4-47 रन बनाए।
कप्तान रोहित की शानदार शुरुआत
रोहित शर्मा पोली उमरीगर के बाद एक पारी से अपना पहला टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। इसके पहले भारत ने 1955/56 में मुंबई में न्यूजीलैंड को एक पारी और 27 रन से हराया। वह उमरीगर का बतौर पहला टेस्ट मैच था।
श्रीलंका के लिए तीसरी सबसे बड़ी पारी हार
- 2017 में: पारी और 239 रन बनाम भारत नागपुर
- 2001में : पारी और 229 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका केप टाउन
- 2022 में: पारी और 222 रन बनाम भारत मोहाली,
- 1993 में: पारी और 208 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका कोलंबो एसएससी