उज्जैन, अग्निपथ। नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ रख रहे युवक ने सोमवार शाम गला काट लिया। नाबालिग उसकी प्रताडऩा की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। पुलिस कस्टड़ी में युवक का उपचार करा रही है।
एकतानगर में रहने वाला संदीप पिता कैलाश कुशवाह (28) ने क्षेत्र की नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ रख लिया था। कुछ दिनो से उसने नाबालिग को प्रताडि़त करना शुरु कर दिया था। उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर रहा था। शाम को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।
नाबालिग उसके चुंगल से छूटकर नीलगंगा थाने पहुंच गई। युवक भी उसके पीछे-पीछे थाने आया और अपना गला काट लिया। पुलिसकर्मियों ने उसे लहूलुहान देखा तो डायल हंड्रेड में डाल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इधर पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर उसके खिलाफ झांसा देकर दुष्कर्म करने और मारपीट करने का मामला दर्ज कर कस्टडी में उपचार शुरु कराया है।
मामले में नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि युवक के खिलाफ पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। उसने नाबालिग को कमरे में बंद कर रखा था। मारपीट में घायल नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया गया। अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।