उज्जैन, अग्निपथ। इंदिरानगर में युवती की हत्या करने वाले बदमाश को मंगलवार दोपहर रिमांड खत्म होने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया है। उसे हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है।
2 मार्च की शाम इंदिरानगर में बदमाश श्याम खटीक ने अपनी पत्नी निधी की सहेली पूजा शर्मा की सीने में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसे गिर तार करने के बाद 2 दिनों की रिमांड पर लिया था। पूछताछ में बदमाश ने चाकू अपने घर में छुपाकर रखना और इंदौर भागना बताया।
पुलिस हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के लिये उसे घर खटीकवाड़ा लेकर पहुंची। जहां से चाकू बरामद किया गया। चिमनगंज थाने के एसआई यादवेन्द्र परिहार ने बताया कि बदमाश ने कुछ दिन पहले भी युवती के साथ मारपीट की थी। उसे शंका थी कि वह पत्नी को भडक़ती है। जिसके चलते पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। मंगलवार को रिमांड खत्म होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
पिस्टल-कट्टाधारी भी सलाखों में
प्रेमिका के हाथ में पिस्टल-कट्टा थमाकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने वाले युवक कृतय भदौरिया को पंवासा पुलिस ने रिमांड पर लिया था। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। प्रेमिका श्यामा डाबी को 2 दिन पहले ही गिर तार कर जेल भेजा जा चुका था।
कृतज्ञ ने पिस्टल और कट्टा अपने मामा का होना बताया। जिनका 3 साल पहले निधन हो चुका था। उसके बाद से वह पिस्टल और कट्टा अपने पास रखकर घूमता था। उसने प्रेमिका को अपने घर बुलाकर उसके फोटो हथियार के साथ खींचे थे।