दुलाखेड़ी में रस्सी बनाने की मशीन ले जा रही आयशर पलटी

petlawad truck palta 11 03 22

सडक़ ठेकेदार की लापरवाही के कारण परेशान हो रहे वाहन चालक

पेटलावद, अग्निपथ। बीती रात पेटलावद-बामनिया मार्ग पर ग्राम दुलाखेड़ी में हनुमान मंदिर के नीचे मोड़ पर एक आयशर दुर्घटनाग्रस्त ही कर सडक़ पर ही पलटी खा गई। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वाहन पलटी खाने से रोड बाधित हो गया और मार्ग से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों को सडक़ से उतर कर आवाजाही करनी पड़ रही है।

जहाँ रोड ठेकेदार की लापरवाही का खमियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। यहाँ रोड ठेकेदार द्वारा रोड की साइट पट्टी नहीं भरी गई है और रोड काफी ऊंचा हो गया है जिससे वाहनों को दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है। उक्त स्थान पर बने मोड़ पर पूर्व में भी वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं ऐसे में सडक़ की साइडों को सही तरीके से भरवाया जाना चाहिए।

Next Post

महुए से भरा ट्रक ड्राइवर के ऊपर चढ़ा, मरम्मत के लिए घुसा था नीचे, इंदौर ले जाते समय हुई मौत

Fri Mar 11 , 2022
पारा, अग्निपथ। गुरुवार की शाम नगर के होली चौक पर महुवे से भरी ट्रक के नीचे आजाने से ट्रक का ड्रायवर गम्भीर रूप से घायल हो गया था । जिसकी उपचार के लिये इंदौर लेजाते समय रास्ते मे मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छतरपुर से महुवा भर कर […]