उज्जैन, अग्निपथ। नई चौपहिया गाड़ी खरीदकर उज्जैन दर्शन के लिए आया गुजरात का एक श्रद्धालु गंभीर नदी में गहरे पानी में डूबकर जान गवां बैठा। यह शख्स बडऩगर रोड पर खड़ोतिया गांव में गंभीर नदी में हाथ-मुंह धोने के लिए गाड़ी से उतरा था।
यह हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे का है। गुजरात अहमदाबाद के बीबीपुरा इलाके में रहने वाला ईश्वरलाल पिता लक्ष्मण राजपूत उम्र 44 साल, अपने भाई और 4 दोस्तों के साथ मंगलवार सुबह उज्जैन में दर्शन के लिए पहुंचा था। ईश्वरलाल ने एक दिन पहले ही नई इको कार खरीदी थी। इसी कार से सभी 6 लोग उज्जैन आए, यहां महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के उपरांत सभी दोपहर में वापस अहमदाबाद जाने के लिए रवाना हो गए।
बडऩगर रोड पर खड़ोतिया गांव में ईश्वरलाल ने कार रूकवाई और नदी किनारे शौच के लिए गया, शौच जाने के बाद जब वह नदी में हाथ-पैर धोने उतरा तो गहरे पानी में चला गया। उसका भाई और दोस्त जब तक उसे बचाने की कोशिश कर पाते, तब तक ईश्वरलाल गहरे पानी में गुम हो गया। इंगोरिया पुलिस की टीम ने तैराको की मदद से उसका शव बाहर निकलवाया।