एक लाख से अधिक का सामान जब्त
बडऩगर,अग्निपथ। चोरी का सोयाबीन बेचने की फिराक में घूम रहे दो नकबजनों को इंगोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चोरी के माल सहित किया कुल एक लाख रुपये से अधिक का सामान जब्त किया गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में गठीत थाना इंगोरिया टीम के थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे , सउनि दिनेश निनामा , प्रआर. महेन्द्र मिश्रा, राहुल सिह, आरक्षक स्वरुप हिरवे, बृजेश विमल आदि द्वारा मुखबिरों की सूचना पर 15 मार्च को दोपहर कार्यवाही करते हुए 2 नकबजनो को ग्राम खरसौद खुर्द से घेराबन्दी कर पकड़ा। उनके कब्जे से करीबन 10 क्विंटंल सोयाबीन तथा एक मोटर सायकल बरामद की गई।
गिरफ्तार नकबजनो में कान्हा उर्फ कन्हैया पिता कालू बागरी (21 साल) तथा लाखन पिता कालू बागरी निवासी ग्राम पलदुना है। इन दोनों ने गांव के ही अभयकुमार जैन के खेत पर बने गोडाउन से 7-8 मार्च की दरिम्यान रात्रि में शटर का ताला तोडक़र करीबन 10 क्विंटल सोयाबीन चोरी करना कबूला। आरोपीगण सोयाबीन बेचने की फिराक में थे तभी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। आरोपीगणो से पूछताछ की जा रही है। मामले में और भी लोगो के सम्मलित होने की जानकारी प्राप्त हुई।