छत्तीसगढ़ में साई के प्रशिक्षण शिविर में लेगी भाग
उज्जैन, अग्निपथ। उज्जैन शहर की प्रतिभाशाली बास्केटबॉल खिलाड़ी हर्षिता राय का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) के छत्तीसगढ़ राजनंदगांव में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। इस शिविर में देश की चुनींदा 22 बास्केटबॉल खिलाड़ी शामिल होंगी। प्रशिक्षण शिविर अंर्तराष्ट्रीय कोच राजेश्वर राव के मार्गदर्शन में आयोजित होगा।
हषिता राय के कोच विजय बाली ने बताया कि हर्षिता उज्जैन जिला बास्केटबॉल की एसोसिएशन की नियमित खिलाड़ी है। उसने मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाने में सहभागिता की है। विजय बाली ने बताया कि छत्तीसगढ़ में प्रशिक्षण शिविर 23 से 27 मार्च तक आयोजित होगा।
इस शिविर के माध्यम से ही खेलो इंडिया टीम का चयन किया जाएगा। इससे पहले भी हर्षिता राय 2018 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शालेय स्पर्धा में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए स्कूल इंडिया केंप के लिए चुनी गई थी लेकिन कोविड की वजह से यह कैंप निरस्त हो गया था।