सिजिंग कर्मी पहुंचे आईजी-एसपी कार्यालय
उज्जैन, अग्निपथ। किश्त बकाया होने पर बाइक सीज करने वाले एजेंट के साथ मारपीट कर झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 25 हजार रुपये वसूलने वाली नीलगंगा पुलिस की शिकायत फायनेंस कर्मियों ने आईजी-एसपी कार्यालय पहुंचकर की।
शीतल पैलेस कालोनी में रहने वाला दिलीप रघुवंशी श्रीपाल इंटरप्राइजेस कम्पनी में सीजिंग एजेंट है। शनिवार को उसने सोयत के रहने वाले सुनील की बाइक 12 किश्त बाकी होने पर सीज की थी। जिसकी सूचना माधवनगर थाने पर देकर आफिस लौट गया था। कुछ देर बाद नीलगंगा पुलिस उसके आफिस पहुंची थी और दिलीप को थाने लाकर जमकर पीटा। उससे बकाया किश्त जमा करने की रसीद बनवाई और लूट के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 25 हजार रुपये वसूल लिये थे।
दिलीप मारपीट में गंभीर घायल हो गया था। जिसे कम्पनी के लोगों ने अस्पताल में भर्ती किया। दिलीप ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये और बताया कि उसकी बात नहीं सुनी गई, जबकि वह माधवनगर में सूचना दे चुका था। एजेंट के साथ हुई घटना को लेकर सीजिंग कम्पनी के कर्मचारियों ने सोमवार दोपहर आईजी और एसपी कार्यालय पहुंचकर नीलगंगा थाने के आरक्षक विनोद ठाकुर, टीआई तरुण कुरील की शिकायत ज्ञापन सौंपकर की और कार्रवाई की मांग रखी। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर निष्पक्ष कार्रवाई की बात कहीं है।