उज्जैन, अग्निपथ। सिंधी कालोनी में सोमवार दोपहर नगर निगम और पुलिस की टीम ने जुआरी के मकान को जेसीबी की मदद से जमीदोंज कर दिया। पांच दिन पहले जुआरी के मकान से 11 लोगों को 5.54 लाख के साथ पकड़ा गया था।
नीलगंगा पुलिस ने 16 मार्च को संतराम सिंधी कालोनी में रहने वाले कैलाश पिता गुलाबराय केसवानी के मकान पर दबिश जुआघर का खुलासा किया था। कैलाश सहित 10 जुआरी हिरासत में लिये गये थे। जिनके पास से 5 लाख 54 हजार नगद, तीन कार, बाइक, मोबाइल जब्त किये गये थे। कैलाश पुराना जुआरी होना सामने आया था, जिसके खिलाफ पूर्व में जुएं, मारपीट और गंभीर अपराध के 15 मामले दर्ज होना सामने आये थे।
सोमवार दोपहर को पुलिस और नगर निगम की टीम जुआरी के मकान पर पहुंची और जेसीबी की मदद से जमींदोज कर दिया। इस दौरान कैलाश केसवानी ने अपना मकान वैध होना और सभी दस्तावेज होने का हवाला देकर विरोध का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के आगे उसकी एक नही चली। 2 घंटे में पुलिस और निगम की टीम अपनी कार्रवाई कर लौट आई।