बडऩगर अभिभाषक संघ चुनाव: एक और सहायक निर्वाचन अधिकारी का त्यागपत्र

तीनों नामांकन सही, नजरे 26 मार्च पर

बडऩगर, अग्निपथ। अभिभाषक संघ अध्यक्ष चुनाव प्रक्रिया के बाद गुरुवार को एक और सहायक निर्वाचन अधिकारी ने अपना त्यागपत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है। इस प्रकार अब एक मुख्य व एक सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा ही चुनाव सम्पन्न कराए जाएंगे। इस बीच तीन अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत नामांकन 24 मार्च को जांच के बाद सही पाये गये है।

अभिभाषक संघ अध्यक्ष चुनाव की घोषणा के साथ जहाँ उम्मीदवार को लेकर रणनीति बन रही थी वहीं प्रक्रिया को लेकर नाम कम करने का पेंच ऐसा फंसा कि चुनावी प्रक्रिया को लेकर नित नए विवाद सामने आ रहे हैं। जहां चुनाव आयोग चुनाव कराने पर अडिग है।

वहीं अभिभाषको का एक धड़ा आपत्तियों पर विचार कर नए सिरे से चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए प्रयासरत है। समय बीतता जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में क्या होगा तय नहीं है। गुरुवार को एक और सहायक निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र स्वर्णकार ने भी अपना त्याग पत्र मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंप कर सनसनी फैला दी।

हालांकि स्वर्णकार ने अपने त्याग पत्र का कारण व्यक्तिगत व पारिवारिक व्यस्तताओं को बताते हुए कहा कि निर्वाचन की आगामी प्रक्रियाओं में दायित्व निर्वाह करने में असमर्थ हूं तथा अपने दायित्व से मुक्त होना चाहता हूँ। इस कारण अभिभाषक संघ बडऩगर की प्रतिष्ठा, अभिभाषक हित व निर्वाचन अधिकारी पद की गरिमा बनाये रखने हेतु मैं अभिभाषक संघ बडऩगर के अध्यक्ष पद निर्वाचन वर्ष 2022-23 के निर्वाचन अधिकारी के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ।

पत्र की प्रतिलिपियाँ अध्यक्ष राज्य अधिवक्ता परिषद् मध्यप्रदेश जबलपुर, प्रताप मेहता उज्जैन पर्यवेक्षक एवं प्रतिनिधी बार काउंसिल ऑफ इण्डिया, अध्यक्ष अभिभाषक संघ बडऩगर को भी प्रेषित की है। इसके पहले भी विवाद के बीच एक और सहायक निर्वाचन अधिकारी अपना इस्तीफा दे चुके हैं।

Next Post

घर में बने पानी के टैंक में मिली मां और मासूम बेटी की लाश

Thu Mar 24 , 2022
खाचरौद, अग्निपथ। नगर के जूना शहर इलाके में एक मकान के पानी के टैंक में मां-बेटी का शव मिला। घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य घर पर नहीं थे। मामले में पुलिस जांच कर रही है। बुधवार शाम 7 बजे जूना शहर में उस वक्त सनसनी फेल गई जब […]
डूबा