45 दिनों से नाबालिग से कर रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर लडक़ी को छुड़ाया

बडऩगर, अग्निपथ। खरसौद खुर्द से बहलाकर नाबालिग लडक़ी को नीमच ले जाकर 45 दिन तक दुष्कर्म करने के आरोपी एक युवक को इंगोरिया पुलिस ने नीमच से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम खरसौद खुर्द से 15 फरवरी को झाबुआ जिले की रहने वाली 13 वर्षीय लडक़ाी गायब हो गई थी। उसके पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसडीओपी रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन में थाना इंगोरिया पर अपहृत बालिका की दस्तयाबी हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया ।

टीम द्वारा निरंतर दबिश देकर मुखबिर सूचना के आधार पर 28 मार्च को संदेही नीमच बायपास से आरोपी अमरसिंह उर्फ अमरिया पिता बद्रीलाल भील (20 साल) निवासी ग्राम नायन जिला रतलाम के कब्जे से अपहृत बालिका को छुड़ाकर लाये और परिजनों को सौंपा।

पीडि़ता ने बताया कि आरोपी अमरसिंह उसे अपने साथ करीब 45 दिन से रखकर जबरन दुष्कर्म करता था। आरोपी अमरसिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लगातार पूछताछ की जा रही है। आरोपी को पकडऩे में इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खलाटे, उपनिरीक्षक आरती डावर, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश निनामा, सुनील देवके, प्रधान आरक्षक राहुलसिह राठौर, महेन्द्र मिश्रा, तथा सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक यादव तथा उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।

Next Post

उज्जैन से बस में मावा लेकर आए आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा

Mon Mar 28 , 2022
12 हजार रूपए का 52 किलो मावा किया जब्त देवास, अग्निपथ। मिलावटखोरों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में कोतवाली थाना पुलिस ने दो दिनों में दो बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को कोतवाली थाना पुलिस ने नकली आइसक्रीम बनाने वाले पर कार्रवाई की […]