व्यापारी संस्थानों व घर में सजावट की जायेगी-महाकालेश्वर मन्दिर द्वारा निकाली जायेगी गौरव यात्रा
उज्जैन, अग्निपथ। गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल के अवसर पर आयोजित होने वाले उज्जैन गौरव दिवस के अवसर पर शहर के हर घर में रोशनी की जायेगी, रंगोली बनाई जायेगी, चौराहों को सजाया जायेगा, शोभा यात्राएं निकाली जायेंगी, बाईक रैली का आयोजन होगा एवं महाकालेश्वर मन्दिर से पौराणिक सन्दर्भों पर आधारित गौरव यात्रा शहर में निकाली जायेगी।
यात्रा मार्ग में स्थान-स्थान पर समाजों द्वारा स्वागत मंच बनाकर यात्रा का स्वागत होगा। उज्जैन शहर के 18 चौराहों को विभिन्न संस्थानों द्वारा सजाया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी उनके द्वारा ली गई है। एक संस्था द्वारा टॉवर के एक भाग को डिजिटल स्क्रीन लगाकर सजाया जायेगा।
उक्त सभी कार्य जन-सहभागिता से किये जायेंगे। जन-सहभागिता प्राप्त करने के लिये एवं गौरव दिवस के कार्यक्रम को अन्तिम रूप देने के लिये आज सिंहस्थ मेला कार्यालय में व्यापारिक संगठनों एवं समाजसेवियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में व्यापारिक संगठनों द्वारा गौरव दिवस के आयोजन में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने की बात कही गई। बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, यूडीए के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल एवं संगठनों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में प्रत्येक शहर का जन्म दिवस गौरव दिवस के रूप में मनाने की परिकल्पना दी गई है। इसी को लेकर सबसे पहले उज्जैन शहर में गुड़ी पड़वा 2 अप्रैल को गौरव दिवस मनाया जा रहा है। 2 अप्रैल को मुख्यमंत्री उज्जैन शहर में रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। कलेक्टर ने बैठक में मौजूद समाज के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों से आव्हान किया कि वे गौरव दिवस के आयोजन में बढ़-चढक़र हिस्सा लें।
यूडीए के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने कहा कि दीपोत्सव की सफलता के बाद उज्जैन शहर में एक और आयोजन किया जा रहा है। इसमें भी सभी समाज के लोग सम्मिलित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हम अपने घर के व्यक्ति का जन्म दिवस मनाते हैं, उसी तरह हमें उज्जैन का जन्म दिवस घर-घर में मनाना चाहिये।
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां शुरू, समारोह स्थलों का निरीक्षण किया
आगामी 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा को उज्जैन का गौरव दिवस मनाया जायेगा। गौरव दिवस के अवसर पर 2 अप्रैल गुड़ी पड़वा को उज्जैन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तीन स्थानों पर कार्यक्रम होना प्रस्तावित है। कार्यक्रमों स्थलों का निरीक्षण उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, विधायक पारस जैन, जगदीश अग्रवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने आज बुधवार 30 अप्रैल की शाम को किया।
निरीक्षण के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यक्रम स्थलों की समुचित आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सर्वप्रथम रामघाट पर कैलाश खेर की गीत निशा कार्यक्रम स्थल, संभागीय हाट बाजार में प्रारम्भ किये जाने वाले उज्जैन गौरव मेले के स्थल का तथा तपोभूमि एवं निनौरा के बीच प्रतिभा सिंटेक्स उद्योग भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। रामघाट कार्यक्रम स्थल पर लाईट, मंच, फव्वारे आदि के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव एवं विधायक पारस जैन ने बताया कि विगत दो वर्ष कोविड होने के कारण विक्रमोत्सव आदि कार्यक्रम नहीं हो पाये थे। इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ उज्जैन का गौरव दिवस तथा विक्रमोत्सव कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया जायेगा।
इसके साथ ही इन्दौर के प्रतिभा सिंटेक्स उद्योग का भूमि पूजन कार्यक्रम भी भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। उक्त समस्त कार्यक्रम गरिमापूर्ण तरीके से मनाये जाने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।